चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने अपने OnePlus 3T स्मार्टफोन के लिए ऑक्सीजन OS 4.0.3 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अपने फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 3 की सफलता के बाद वनप्लस ने पिछले साल वनप्लस 3T लॉन्च किया था, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम है.
भारत में लॉन्च हुआ Aprilia SR150 Race Edition
कंपनी ने बयान में कहा, 'हमेशा की तरह OTA थोड़े-थोड़े यूजर्स को जारी किए जाएंगे. आज यह कुछ फीसदी यूजर्स को मिलेगा और थोड़े दिन बाद धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.'
नए अपडेट में Wi-Fi IPV6 सपोर्ट टॉगल शामिल है, जिसे स्मार्ट Wi-Fi स्विचर के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया गया है. इसके कैमरा ऐप की स्टेबिलिटी भी बढ़ाई गई है जो अब रात में और बेहतर तस्वीरें लेने के लिए होगा, साथ ही ऑडियो पैरामीटर को भी अपग्रेड किया गया है और इसमें अमेजन प्राइम ऐप पहले से इंस्टाल होगा.
सैमसंग के बेस्टसेलिंग प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है स्पेशल वैलेंटाइन ऑफर
OnePlus 3T में 5.5 इंच ऑप्टिक अमोल्ड डिस्प्ले के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है. यह 'डैश चार्ज' टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो महज आधे घंटे के चार्ज में दिन भर के लिए ऊर्जा उपलब्ध कराता है.