scorecardresearch
 

OnePlus 3T का लिमिटेड एडिशन वैरिएंट लॉन्च

यह वैरिएंट ब्लैक कलर का है जिसका डिजाइन कंपनी ने मशहूर पर्शियन रीटेलर कोलेट के साथ मिलकर तैयार किया है. इसे कंपनी ने स्टोर के 20वीं सालगिरह के मौके पर पेश किया है जो देखने में काफी अलग दिखता है.

Advertisement
X
OnePlus 3T Colette Edition
OnePlus 3T Colette Edition

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T का एक नया लिमिटेड एडिशन वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह दूसरे वैरिएंट से अलग है और इसके पीछे Colette लिखा हुआ है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है और इसकी बिक्री बुधवार से शुरू होगी.

यह वैरिएंट ब्लैक कलर का है जिसका डिजाइन कंपनी ने मशहूर पर्शियन रीटेलर कोलेट के साथ मिलकर तैयार किया है. इसे कंपनी ने स्टोर के 20वीं सालगिरह के मौके पर पेश किया है जो देखने में काफी अलग दिखता है.

इस लिमिटेड एडिशन कोलेट OnePlus 3T की कीमत 479 यूरो (लगभग 33,500) रुपये है. गौरतलब है कि इसके सिर्फ 250 युनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

OnePlus 3T भारतीय बजार में काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है और इसे इस सेग्मेंट में बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन कहा जा सकता है. चाहे इसकी बिल्ड क्वॉलिटी, कैमरा क्वॉलिटी हो या फिर स्पेसिफिकेशन हर मामले में यह दूसरों को मात देता है. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 4 दिया गया है.

Advertisement

64 बिट के क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन क्वॉडकोर प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए सोनी का 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया गया है. इसकी बैटरी 3400mAh की है और साथ ही इसमें डैश चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. यानी इसे 30 मिनट चार्ज करके पूरे दिन चलाया जा सकता है.

हाल ही में OnePlus ने भारत में अपना ब्रांड एम्बेस्डर अमिताभ बच्चन को बनाया है और अब कंपनी देश के बाजार पर जोर शोर से टार्गेट कर रही है. इसी साल कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप OnePlus 5 लॉन्च कर सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement