scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले OnePlus 5 की नई जानकारियां आईं सामने

OnePlus 5 की जानकारियों की टेक वर्ल्ड में में जैसे बाढ़ सी आ गई है. पिछले एक महीने से इस स्मार्टफोन की चर्चा और लीक थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार फिर नई जानकारियां सामने आई हैं. आप भी जानें क्या है खास...

Advertisement
X
लीक फोटो OnePlus 5
लीक फोटो OnePlus 5

Advertisement

लॉन्च होने से पहले ही OnePlus 5 की जानकारियों की टेक वर्ल्ड में में जैसे बाढ़ सी आ गई है. पिछले एक महीने से इस स्मार्टफोन की चर्चा और लीक थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार जो इस स्मार्टफोन की लीक तस्वीर सामने आई है उसमें इसके साइड डिस्प्ले में नैरो बेजेल नजर आ रहे हैं.

Slashleaks द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बैक में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप होगा साथ ही इसके डिस्प्ले में करीब-करीब बिना बेजेल वाला डिजाइन होगा. LED फ्लैश बैक में ही डुअल कैमरा सेटअप के अंदर होगा. इसके अलावा फिंगप्रिंट सेंसर फ्रंट में होम बटन के भीतर ही होगा.

पिछले लीक हुई जानकारियों में कैमरे की सेक्शन की बात की गई थी लेकिन बेजेल लेस डिस्प्ले की बात इस बार नए तौर पर नजर आई है. OnePlus 5 की इस बार जो तस्वीर नजर आई है उसमें ये स्मार्टफोन बैक से किसी केस या नए स्कीन में ढंका हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement

इसके अलावा OnePlus 5 में भारत में पहली बार किसी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा. दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच QHD (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले और 64GB इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement