scorecardresearch
 

256GB मेमोरी, 8GB रैम और Snapdragon 835 के साथ आ सकता है OnePlus 5

8GB रैम, 256GB इंटरनल मेमोरी और Snapdragon 835 प्रोसेसर के साथ OnePlus का अगला फ्लैगशिप आ सकता है. रिपोर्ट्स आ रही हैं, जानिए और क्या हो सकता है इस स्मार्टफोन में..

Advertisement
X
कॉन्सेप्ट क्रिएटर वेबसाइट ने पोस्ट की है ये तस्वीर
कॉन्सेप्ट क्रिएटर वेबसाइट ने पोस्ट की है ये तस्वीर

Advertisement

कोरिया से एक रिपोर्ट आ रही है जिसके मुताबिक वन प्लस का अगला फ्लैगशिप OnePlus 5 होगा. इस कंपनी को कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के लिए जाना जाता है, इसलिए जाहिर है इसके फ्लैगशिप में भी दमदार स्पेसिफिकेशन ही होंगे.

कंपनी का मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 3T है, इसलिए OnePlus 5 का आना थोड़ा अजीब है. चूंकि कंपनी ने दो OnePlus 3 स्मार्टउफोन लॉन्च किए हैं, इसलिए संभव है कि अब OnePlus 5 लॉन्च किया जाए.

आपको बता दें कि चीन में 4 नंबर को बैड लक माना जाता है, इसलिए यह भी एक कारण हो सकता है कि कंपनी OnePlus 5 लॉन्च करे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 5 की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया जाने वाला डुअल कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है जो Galaxy S7 Edge में दिया गया है. इसके अलावा इसकी बॉडी Mi Mix की तरह बेजल नहीं होगा और सिर्फ स्क्रीन ही होगी. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snadragon 835 होगा और इसमें 8GB रैम दिया जाएगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB हो सकती है.

Advertisement

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसका रियर कैमरा 23 मेगापिक्सल का होगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इसकी बैटरी 4,000mAh की हो सकती है और पिछले वैरिएटं की तरह इसमें भी USB Type C दिया जाएगा. जाहिर है अब नए फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन नूगट सपोर्ट कर रहे हैं इसलिए इसमें भी एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर बना कस्टम ओएस होगा.

Advertisement
Advertisement