चीनी कंपनी OnePlus के लगभग सभी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पॉपुलर हुए हैं. हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus 3T इस सेग्मेंट का बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन कहा जा सकता है.
अब कंपनी अगले फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने टीजर जारी किया है. इस टीजर से यह साफ है कि OnePlus 3T के बाद OnePlus 4 नहीं, आएगा बल्कि अब सीधे OnePlus 5 लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि चीन में 5 को अशुभ माना जाता है और शायद यही वजह है कि कंपनी OnePlus 5 लॉन्च करेगी.
पिछले महीने से इस स्मार्टफोन की कई डीटेल्स और डिजाइन लीक हुए हैं. हमारे पास इसके डिजाइन रेंडर भी थे जो आपने देखा होगा. अब नए स्केच और स्पेसिफिकेशन भी सामने आ रहे हैं. इन सब में एक चीज कॉमन है और वो है डुअल कैमरा सेटअप.
OnePlus के सीईओ ने यह कनफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन बड़े सरप्राइज के साथ आने वाला है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि ये कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन लॉन्च करता है.
डिजाइन
इस बार डिजाइन में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. क्योंकि इसमें दो वर्टिकल कैमरे हो सकते हैं . हालांकि यह भी मेटल बॉडी का ही होगा और इसके फ्रंट में भी बदलाव देखे जा सकते हैं. एंटेना लाइन्स की प्लेसमेंट भी बदली जा सकती है.
हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम का नया प्रोसेसर Snapdragon 835 प्रोसेसर दिया जा सकता है. पिछले मॉडल यानी OnePlus 3T में 6GB रैम दिया गया था, इसलिए इस बार उम्मीद की जा रही है कि इसमें 8GB रैम दिया जा सकता है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कग गया है कि कंपनी 6GB रैम के साथ इसे लॉन्च करेगी. इसके दो वैरिएंट – 64 और 128GB मेमोरी वाले होंगे. इसके अलावा ऐसा मुमकिन है कि कंपनी 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है.
कैमरा
जैसा डुअल कैमरा का ट्रेंड चल रहा है वैसे ही इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं . इनमें से एक टेलीफोटो लेंस होगा. लीक्स के मुताबिक इसका एक कैमरा 23 मेगापिक्सल का होगा. सबसे चौंकाने वाली रिपोर्ट यह है कि इसके फ्रंट में भी 2 सेल्फी कैमरे दिए जा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो शायद यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें चार कैमरा दिए जाएंगे.
इस स्मार्टफोन को कंपनी जून-जूलाई में लॉन्च कर सकती है. इसकी संभावित कीमत भारत में 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है.