OnePlus 6 की ग्लोबल लॉन्चिंग 6 मई को की जाएगी. वहीं भारत में इसे 17 मई को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन लॉन्च से ठीक पहले इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा गया है और इसकी तस्वीर खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पोस्ट की थी. आपको बता दें अमिताभ बच्चन इंडिया में वनप्लस के ब्रांड एंबेसडर हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर खुद की और OnePlus के CEO पीट लाउ की तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में नया OnePlus 6 पूरी तरह दिखाई दे रहा था. हालांकि बाद में इस तस्वीर को डिलीट कर दिया गया है. इसके अलावा वनप्लस ने अपने सोशल चैनलों पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें OnePlus 6 में सुपर स्लो मोशन फीचर को हाइलाइट किया गया है.
बॉलीवुड के महानायक ने जिस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया था उसमें दो OnePlus 6 के दो वेरिएंट नजर आ रहे थे. तस्वीर में अमिताभ बच्चन के हाथ में ब्लैक वेरिएंट दिखाई दे रहा था वहीं OnePlus के CEO व्हाइट कलर वेरिएंट थामे नजर आ रहे थे. बाद में अकाउंट से पोस्ट की गई तस्वीरों को हटा दिया गया और नई तस्वीर ने जगह ले ली, जिसमें हैंडसेट मौजूद नहीं है.
महत्वपूर्ण बात ये है कि अमिताभ बच्चन द्वारा पोस्ट किए गए फोटो में नया हैंडसेट काफी हद तक नजर आ रहा था. इस हैंडसेट के बैक में वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरे के नीचे फ्लैश दिखाई दे रहा था. साथ ही ऐसा लग रहा था कि व्हाइट वेरिएंट मैट फिनिश वाला है और ब्लैक वेरिएंट ग्लॉसी फिनिश वाला है.