scorecardresearch
 

OnePlus 6: वॉटर रेजिस्टेंट, Snapdragon 845 प्रोसेसर और डुअल कैमरा

फास्ट प्रोसेसर, बेहतर कैमरा और वॉटर रेजिस्टेंस – ये तीन चीजें तो कंपनी की तरफ से ही बता दी गई हैं. फिलहाल Qualcomm Snapdragon 845  फ्लैगशिप प्रोसेसर है कंपनियां अपने हाई एंड स्मार्टफोन में यही प्रोसेसर दे रही हैं जिनमें Galaxy S9, S9 Plus शामिल है.

Advertisement
X
Photo- evleaks
Photo- evleaks

Advertisement

OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन One Plus 6 अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होगा. इससे पहले कंपनी ने इसके टीजर जारी करने शुरू किए हैं. इसकी कुछ कथित तस्वीरें पहले लीक हुई थीं और अब स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अंजादा लगाया जा सकता है, क्योंकि कंपनी खुद इसके कुछ फीचर्स के बारे में बता रही है.  

वन प्लस ने टीज़र क तौर पर OnePlus 6 की तस्वीर शेयर की है, हालांकि इसमें सिर्फ रियर पैनल ही देखा जा सकता है. उम्मीद के मुताबिक यह डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा और इस बार भी फिंगरप्रिंटस स्कैनर रियर में ही होगा.

कंपनी की तरफ से किए गए एक नए ट्वीट में यह बताने की कोशिश की गई है कि OnePlus 6 वॉटर रेजिस्टेंट होगा. इसमें लिखा गया है, ‘क्या आपको बारिश में फोन न यूज करना बुरा लगता है? हमें भी’. हालांकि ट्वीटर पर कंपनी ने यह तो नहीं लिखा है कि यह वॉटर रेजिस्टेंट होगा या नहीं, लेकिन यह तय है कि One Plus 6 वॉटर रेजिस्टेंट ही होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इसमें IP67 रेटिंग होती है या फिर IP68.

Advertisement

गौरतलब है कि OnePlus ने ऐवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के साथ पार्टनर्शिप की है जो 25 अप्रैल को रिलीज होगी. उम्मीद है कंपनी OnePlus का Avengers: Infinity War लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर सकती है, जैसे OnePlus 5T का स्टार वॉर एडिशन लॉन्च किया गया था.

फास्ट प्रोसेसर, बेहतर कैमरा और वॉटर रेजिस्टेंस – ये तीन चीजें तो कंपनी की तरफ से ही बता दी गई हैं. फिलहाल Qualcomm Snapdragon 845  फ्लैगशिप प्रोसेसर है कंपनियां अपने हाई एंड स्मार्टफोन में यही प्रोसेसर दे रही हैं जिनमें Galaxy S9, S9 Plus शामिल है. OnePlus 6 में आपको यही प्रोसेसर देखने को मिलेगा. मेमरी वेरिएंट की बात करें तो यह दो ऑप्शन्स के साथ आएगा – एक में 8GB रैम के साथ 256GB मेमोरी होगी जबकि दूसरे में 6GB रैम.

वन प्लस ने एक यूट्यूब वीडियो जारी किया है जिसमें यूजर्स से  अपने विज्ञापनों को बेहतर करने के लिए फीडबैक मांगा जा रहा है. कंपनी नेवर सेटल फिल्म के लिए लोगों से सजेशन मांग रही है. कंपनी के मुताबिक बेस्ट सजेशन को चुना जाएगा और नई वर्जन की नेवर सेटल फिल्म पोस्ट की जाएगी. इसे One Plus 6 लॉन्च के दौरान यूज किया जाएगा. यूट्यूब वीडियो पर कॉमेंट करके आप भी कंपनी को सजेशन दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement