scorecardresearch
 

OnePlus 6 Review: क्रांतिकारी नहीं, अपने सेग्मेंट का बेस्ट स्मार्टफोन

हमने मिरर ब्लैक वेरिएंट का रिव्यू किया है. यह ग्लॉसी ग्लास फिनिश है. रियर में भी गोरिल्ला ग्लास दिया गया है जिसमे कई लेयर्स हैं जो इसे ड्यूरेबल बनाता है. यानी फ्रंट और रियर दोनों पैनल पर Gorilla Glass 5 मिलता है. 

Advertisement
X
OnePlus 6
OnePlus 6

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 लॉन्च कर दिया है. हमने इसे दो हफ्ते तक यूज किया है और अब आपके लिए लेकर आए हैं इसका फुल रिव्यू.

OnePlus 6 के इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे

क्या लॉन्च से पहले जितनी चर्चा थी और लोगों को उम्मीद थी क्या उस पर खरा उतरता है OnePlus 6? 

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

डिजाइन क्रांतिकारी नहीं है, लेकिन शानदार है. ऐसे डिजाइन आपने पहले भी देखे होंगे इसलिए इसमें कुछ नया नहीं है. हमने मिरर ब्लैक वेरिएंट का रिव्यू किया है. यह ग्लॉसी ग्लास फिनिश है. रियर में भी गोरिल्ला ग्लास दिया गया है जिसमे कई लेयर्स हैं जो इसे ड्यूरेबल बनाता है. यानी फ्रंट और रियर दोनों पैनल पर Gorilla Glass 5 मिलता है.  

Advertisement

OnePlus 6 के किनारे या फ्रेम मेटल के हैं और यह रियर और फ्रंट से मेल खाते है इसलिए देखने में और भी बेहतर लगता है. इस डिवाइस का रियर पैनल फिंगरप्रिंट मैगनेट यानी फिंगरप्रिंट्स आसानी से दिखने लगता है.

पीछे से इस स्मार्टफोन को देखने में Smasung Galaxy S9 की तरह लगता है, हालांकि नज़दीक से यह काफी अलग है. रियर में आपको डुअल वर्टिकल कैमरा मिलता है और इसके ठीक नीचे डुएल एलईडी फ्लैश है. इसके नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर और फिर आपको वन प्लस का लोगो दिखेगा.

दाईं तरफ लॉक बटन के साथ अलर्ट स्लाइडर दिया गया है जिससे तीन प्रोफाइल मोड ऐक्टिवेट किए जा सकते हैं. इसमें रिंग, साइलेंट और वाइब्रेशन का ऑप्शन दिया गया है. बॉटम में यूएसबी टाइप सी और इयरफोन जैक दिया गया है. बाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर की साथ सिम कार्ड ट्रे दिया गया है.

स्मार्टफोन को होल्ड करना और इस्तेमाल करना आसान है और यह कीमत को ठीक तरीके से जस्टिफाई करते हुए आपकी जिंदगी में प्रीमियम स्मार्टफोन की कमी को पूरी करेगा अगर पहले से आपके पास नहीं है.

वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए इसमें IP 68 रेटिंग नहीं है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि रेटिंग न होन के बावजूद भी वॉटर से मैक्सिमम प्रोटेक्शन मिलेगी. ग्लास डिजाइन होने के बावजूद इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं दिया गया है.

Advertisement

डिस्प्ले

OnePlus 6 में 6.28 इंच की ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है और इसका रिजोलुशन 2280x1080 (फुल एचडी प्लस)  है. यानी इसमें आपको 401ppi अथवा पिक्सल प्रति इंच मिलती है. iPhone X जैसा नॉच दिया गया है, लेकिन यह iPhone X के मुकाबले कम चौड़ा है. इस स्मार्टफोन में आपको एक ऑप्शन भी दिया गया है अगर किसी कॉन्टेंट या वीडियो देखने में आपको नॉच से दिक्कत है तो आप इसे हाइड कर सकते हैं.

डिस्प्ले कलरफुल और वाइब्रेंट है दो हफ्तों के इस्तेमाल के बाद यह कह सकते हैं कि इस स्मार्टफोन की चंद खासियतों में से एक इसकी डिस्प्ले है जो शानदार है. व्यूइंग एंगल भी सही है और इसमें कोई परेशानी नहीं होती. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी कमाल का है, लेकिन एक अपडेट के साथ इसे डिसेबल किया गाया है. हालांकि बाद में फिर से अपडेट के साथ दिया जा सकता है. सनलाइट में भी इसके डिस्प्ले का परफॉर्मेंस बेहतर है. लगातार गेमिंग करें या वीडियो देखें आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

परफॉर्मेंस

OnePlus 6 में टॉप के हार्डवेयर यूज किए गए हैं और यही वन प्लस की ख़ासियत भी रही है. इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप Snadpdragon 845 प्रोसेसर लगाया गया है. रैम के दो ऑप्शन मिलते हैं – 6GB और 8GB. मेमोरी ऑप्शन आपके पास 128GB और 256GB का है. हालांकि 6GB रैम के साथ आपको 64GB की ही इंटरनल मेमोरी मिलेगी.

Advertisement

सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 8.1 Oreo पर आधारिक OxygenOS दिया गया है. सॉफ्टवेयर क्लीन है और ब्लॉटवेयर नहीं दिए गए हैं. स्नैपड्रैगन 845 और इस सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन कमाल का है और स्पीड के मामले में यह अपने सेग्मेंट में काफी आगे है.

आम यूजर्स के लिए यह समार्टफोन रॉकेट की तरफ फास्ट है, जबकि पावर या हेवी यूजर्स के लिए इसमें किसी तरह का लैग नहीं मिलता है. मल्टी टास्किंग हो, गेमिंग हो या फिर वीडियोज देखना हो, लगभग हर डिपार्टमेंट में यह कमाल का परफॉरमेंस देता है. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना काफी फास्ट है और लोडिंग टाइम इतना कम है कि आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि पछली बार जिस ऐप को आपने खोला था उसे मिनिमाइज भी किया है.

गेमिंग के दौरान आपको नोटिफिकेशन्स परेशान न करें इसके लिए भी इसमें खास फीचर दिया गया है. Andorid P का भी सपोर्ट दिया गया है डेवेलपर बीटा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. यह उन स्मार्टफोन्स में से एक है जिनमें सबसे पहले Android P दिया जाएगा.

कैमरा

अब बात करते हैं कैमरा डिपार्टमेंट की. OnePlus 6 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 20 मेगापिक्सल का है. दोनों कैमरों का अपर्चर f/1.7 का है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन भी है. वीडियो रिकॉर्डिंग इससे आप 460 फ्रेम प्रति सेकंड के दर से कर सकते हैं और यह 4K रिकॉर्डिंग के भी क़ाबिल है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरा सेंसर्स सोनी के हैं.  कैमरा इंटरफेस में आपको एडवांस्ड एचडीआर फीचर दिया गया है.

Advertisement

कैमरा इंटरफेस आसान है और इससे शानदार और प्रोफेशनल तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं. हालांकि इसके डुअल रियर कैमरे में से एक कैमरे का टेलीफोटो न होना एक कमी कही जा सकती है. लेकिन बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए यह ठीक है.

कम रौशनी या अच्छी लाइटिंग कंडीशन्स हर समय इससे अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है. आपको एडवांस्ड फोटोग्राफी करनी है तो इसके लिए इसमें प्रो मोड दिया गया है. यहां से आप ISO और व्हाइट बैलेंस जैसे फीचर्स का यूज करके फोटोग्राफी को प्रोफेशनल टच दे सकते हैं. ऑटो मोड पर भी अच्छी फोटोग्राफी होती है.

सुपर स्लो मोशन कमाल का फीचर है और यह काफी काम का है. कैमरा ऐप में आप छोटे वीडियो एडिट भी कर सकते हैं. इसमें म्यूजिक ऐड करना हो या पिर फिल्टर्स लगाने हों ऐसे टास्क परफॉर्म किए जा सकते हैं. कई फिल्टर्स दिए गए हैं जिन्हें यूज किया जा सकता है.

OnePlus 6 का कैमरा फोकस शानदार है और यह किसी भी ऑब्जेक्ट को जल्दी फोकस करता है. खास बात ये है कि ऑब्जेक्ट दूर हो या पास आपको क्लिक की गई तस्वीर देखने में अच्छी लगती है और कलर्स अच्छे लगते हैं रियल लगते हैं.

कम रौशनी की स्थिति में आपको तस्वीरों में नॉइज देखने को मिलेगा और अगर इसे Pixel 2 और Galaxy S9 से तुलना करें तो इस मामले में इसका कैमरा उन दोनों से पीछे है. फोटोग्राफी करना इस स्मार्टफोन से काफी आसान है, क्योंकि यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है.

Advertisement

कुल मिला कर इसका कैमरा शानदार है, लेकिन Galaxy S9 Plus और Pixel 2 XL के मुकाबले यह हमें थोड़ा फीका जरूर लगा.

बैटरी बैकअप  

OnePlus 6 में 3300mAh की बैटरी दी गई है.  बैकअप अच्छा है और फुल चार्ज करके आप एक दिन इसे आराम से यूज कर सकते हैं.  क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 बैटरी इफिशिएंट प्रोसेसर है और इसमें कुछ बैटरी सेविंग फीचर्स भी हैं जो बखूबी काम करते हैं.

हेवी गेमिंग, मैसेंजर, सोशल मीडिया और वीडियोज ज्यादा देखते हैं तो आपको आधे दिन में चार्जर की जरूरत होगी. लेकिन अब जो इसकी खासियत है वो इसका डैश चार्जर. यह काफी फास्ट है और आपका फोन तेजी से चार्ज होता है.  

सिर्फ 38 मिनट में हमने डैश चार्जर से इसे 60 फीसदी तक चार्ज किया है. लॉन्च के दौरान कंपनी ने दावा किया था कि डैश चार्जर से फोन चार्ज करते हुए आप गेमिंग करें या वीडियो देखें आपका फोन गर्म नहीं होगा. हमने रिव्यू के दौरान इसे दावे पर खरा पाया है. चूंकि चार्जिंग की प्रक्रिया डैश चार्जर ऐडेप्टर में होता है, इसलिए फोन गर्म नहीं होता और यह अच्छी बात है. यानी डैश चार्जर के दो बड़े फायदे हैं. 

क्या आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

आपका बजट इजाजत देता है तो आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए. इस सेग्मेंट का बेस्ट स्मार्टफोन भी है और आपको यह रिव्यू से अंदाजा हो जाएगा ऐसा हम क्यों कह रहे हैं. हालांकि इसमें अगर वायरलेस चार्जिंग, नया डिजाइन और वॉटर रेजिस्टेंस की रेटिंग होती तो इस इस सेग्मेंट ही नहीं बल्कि अपने से महंगे सेग्मेंट को भी पछाड़ सकता था. लेकिन ऐसा नहीं है.

Advertisement

आज तक रेटिंग – 8.5/10

Advertisement
Advertisement