scorecardresearch
 

OnePlus 6T पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट, आपके लिए बेस्ट डील

OnePlus 7, OnePlus 7 Pro लॉन्च से पहले OnePlus 6T पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी स्टॉक क्लियर करने के लिए शायद कीमत कम कर रही है. हालांकि ये प्राइस कट हमेशा के लिए नहीं है, बल्कि Amazon Summer Sale के दौरान ही होगा.

Advertisement
X
OnePlus 6T
OnePlus 6T

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro 14 मई को लॉन्च होंगे. लेकिन इससे पहले आपके पास OnePlus 6T खरीदने का अच्छा मौका है. दूसरे स्मार्टफोन्स के साथ कंपेयर करें तो अभी OnePlus 6T आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

Amazon Summer सेल की शुरुआत 4 मई से हो रही है और यह 7 मई तक चलेगी. इस सेल में वैसे तो कोई स्मार्टफोन्स सस्ते होंगे और इन सब के बारे में हमने आपको बताया है. आज तक गैजैट्स पेज पर सभी ऑफर्स के बारे में पढ़ सकते हैं. बहरहाल यहां हम सिर्फ OnePlus 6T की बात करेंगे जो आपके लिए खास हो सकता है.

OnePlus 6T का 8GB वेरिएंट आपको भारी डिस्काउंट पर मिल सकता है. सेल के दौरान आप इसे 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इस वेरिएंट की असल कीमत 41,999 रुपये है. चूंकि कंपनी अपना नया फ्लैगशिप ला रही है इसलिए संभवतः स्टॉक क्लियरेंस के लिए ये ऑफर्स दिए जा रहे हैं. हाल ही में OnePlus 6T के वेरिएंट्स की कीमत कम की गई है.  

OnePlus 6T के दो वेरिएंट्स सेल के लिए उपलब्ध होंगे. दोनों में ही 8GB रैम हैं लेकिन इंटर्नल स्टोरेज 128GB और 256GB का ऑप्शन मिलेगा. इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही बेहतर हैं. कैमरा फ्रंट पर भी OnePlus 6T एक अच्छा पैकेज है. इस स्मार्टफोन क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Advertisement
OnePlus 6T में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें नॉच दिया गया है.  हालांकि आप सॉफ्टवेयर से नॉच हटा भी सकते हैं. फोन में डुअल रियर कैमरा है – एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 20 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

यहां क्लिक करके आप OnePlus 6T का रिव्यू पढ़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement