scorecardresearch
 

कब लॉन्च होगा OnePlus 7-7 Pro? अब सामने आई ये नई तारीख

काफी दिनों से लोग वनप्लस के अगले स्मार्टफोन यानी वनप्लस 7 का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब वनप्लस फैंस को ज्यादा दिन और इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
X
OnePlus 7 Leaked Image/ Image credit: GSMArena
OnePlus 7 Leaked Image/ Image credit: GSMArena

Advertisement

वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी OnePlus 7 के लॉन्च डेट की जानकारी 23 अप्रैल को देगा. वनप्लस के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी कि लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा अगले मंगलवार तक की जाएगी. यानी अगले मंगलवार को ही कंपनी अगले फ्लैगशिप लाइनअप की लॉन्चिंग डेट की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वनप्लस अपने अगले प्रोडक्ट लाइनअप में OnePlus 7, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 Pro 5G को लॉन्च करेगा. लाउ ने अपने पिछले ट्वीट में ये जानकारी दी थी कि वनप्लस की ओर से अगला प्रोडक्ट 'फास्ट और स्मूद' होगा. साथ ही लाउ ने ये भी जोड़ा था कि स्मूद फास्ट से ज्यादा चैलेंजिंग होता है. उन्होंने आगे कहा है कि अगला प्रोडक्ट  हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के असली टेस्ट के तौर पर उतारा जाएगा.

Advertisement

एक लीक से ये जानकारी मिली है कि OnePlus 7 सीरीज को दुनिया के दूसरे हिस्सों के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. एक टिप्सटर ने दावा किया है कि OnePlus 7 का डेब्यू एक साथ न्यूयॉर्क, लंदन और बेंगलुरू के एक ग्लोबल इवेंट में 14 मई को किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसे बेंगलुरू में 14 मई को 8.30PM IST को उतारा जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro डिस्प्ले के मामले में एक दूसरे से अलग होंगे. वहीं तीसरा मॉडल 5G कॉम्पैटिबल होगा. OnePlus 7 और 7 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिए जाने की पूरी संभावना है. साथ ही यहां शुरुआती वेरिएंट्स में 8GB रैम दिए जाने की भी संभावना है.  

OnePlus 7 में 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले और 7 Pro में क्वॉड HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं फोटोग्राफी के लिए 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जहां एक वाइड एंगल और एक टेलीफोटो कैमरा होगा. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए पॉप-अप कैमरा दिए जाने की भी संभावना है.

Advertisement
Advertisement