scorecardresearch
 

One Plus 7T का डिजाइन लीक, जानें क्या होगा इसमें खास

OnePlus 7T के कुछ कथिक स्केच और डिजाइन सामने आए हैं जिसे देख कर लग रहा है कंपनी इस बार T वर्जन के साथ भी डिजाइन में बदलाव करेगी. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर One Plus इन दिनों दो चीजों की वजह से चर्चा में है. पहला ये कि कंपनी ने पहली बार TV लॉन्च कर रही है और वो भी सिर्फ भारत के लिए. दूसरी खबर ये है कि कंपनी OnePlus 7T सीरीज भी लॉन्च करने की तैयारी में है. टीवी तो अगले महीने ही लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन OnePlus 7T कब आएगा फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है.

op-7t-eveleaks_082319124805.jpgPhoto Credit: Evan Blass

OnePlus 7T का रेंडर लीक हुआ है. टिप्स्टर Evan Blass ने एक ट्वीट में एक रेंडर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि OnePlus 7T इसी से मिलता जुलता होगा. अगर आपको Lumia स्मार्टफोन्स याद हैं तो उसके कुछ वर्जन का बैक पैनल ऐसा ही लगता था. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने Lumia को काफी पहले ही बंद कर दिया है.

Advertisement

लीक्ड रेंडर में देखा जा सकता है कि रियर पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल हैं. ये साफ नहीं है कि OnePlus 7T का है या OnePlus 7T Pro का है. लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरे ही दिए जाएंगे. आपको बता दें कि OnePlus 7 Pro में भी तीन रियर कैमरे दिए गए थे, लेकिन मॉड्यूल ऐसा नहीं था.

कुछ समय पहले इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें देखा जा सकता है कि एक रूम में OnePlus के सीईओ Pete Lau इसी तरह के एक स्मार्टफोन को ध्यान से देख रहे हैं. इसी जगह पर इस डिजाइन वाले दूसरे प्रोटोटाइप भी हैं और यहां प्रेजेंटेशन भी दिया जा रहा है. संभवतः ये प्रोटोटाइप के डिस्कशन की तस्वीर है.

Even blass (@eveleaks) के अलावा और भी टिप्स्टर ने इसी तरह की तस्वीरें शेयर की हैं. राउंड कैमरा बंप क्यों दिया जा रहा है, यह पता नहीं है लेकिन Evan Blass ने इतना जरूर कहा है कि ये स्केचेज जो हैं उसे One Plus ने ही तैयार किए हैं.

OnePlus 7T में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा कैमरा में थोड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद है. डिस्प्ले वैसी ही होगी और रियर पैनल जैसा स्केच से साफ है, इसे भी बदला जाएगा.

Advertisement
Advertisement