OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के बाद अब कंपनी इसका T वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro भारत में अगले महीने ही लॉन्च किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी हर फ्लैगशिप का T वेरिएंट लॉन्च करती है जिसमें कुछ अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं.
टिप्स्टर Max J के मुताबिक 26 सितंबर को भारत में OnePlus 7T सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि भारत में प्रीमियम सेग्मेंट में OnePlus ने ऐपल को भी पीछे छोड़ दिया है. OnePlus 7 Pro को भी कस्टमर्स की तरफ से बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है. लेकिन इस बार T वेरिएंट के साथ कंपनी क्या कमाल करेगी ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus इस बार पहले भारत में OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro लॉन्च करेगा. इसके बाद 10 अक्टूबर को कंपनी अमेरिका और यूरोप में इसे लॉन्च करेगी. इसके साथ ही 15 अक्टूबर से इन दोनों स्मार्टफोन्स की ग्लोबल सेल शुरू होगी.
टिप्स्टर के मुताबिक भारत में एक स्पेशल इवेंट आयोजित किया जाएगा. अब ये भी हो सकता है कि इस इवेंट के दौरान कंपनी OnePlus TV लॉन्च कर दे या फिर OnePlus 7T सीरीज के साथ ही OnePlus TV भी पेश कर दिया जाए.
OnePlus 7T औप OnePlus 7T Pro में दिए जाने वाले अपग्रेड की बात करें तो ये माना जा रहा है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी Qualcomm Snapdragon 855 Plus चिपसेट देगी, क्योंकि ये ही लेटेस्ट हैं. नए कलर वेरिएंट्स भी आ सकते हैं, 5G वेरिएंट भी आ सकता है, लेकिन डिजाइन में आप बदलाव की उम्मीद तो नहीं ही कर सकते हैं, क्योंकि पहले भी ऐसा देखने को नहीं मिला है.