चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने लंदन में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपना फ्लैगशिप OnePlus 7T Pro लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है. डिस्प्ले कर्व्ड है और इसमें भी OnePlus 7 Pro की तरह 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है.
कीमत - OnePlus 7T Pro की कीमत 53,999 रुपये है. इस कीमत पर 8GB रैम और 256GB मेमोरी वेरिएंट मिलेगा. OnePlus 7T Pro McLaren Edition की कीमत 58,999 रुपये है. इस कीमत पर 12GB रैम के साथ 256GB वाला वेरिएंट मिलेगा.
OnePlus 7T Pro में 6.67 इंच की Fluid AMOLED (QHD+) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिज्योलुशन 3120X1440 है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इसमें 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड OxygenOS 10 दिया गया है.
OnePlus 7T में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के साथ इसे बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,085mAh की है और इसके साथ Warp Charge 30T का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये पिछले जेनेरेशन के मुकाबले 23% फास्ट फोन चार्ज करेगा.
फोटॉग्रफी के लिए OnePlus 7T Pro में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है और ये Sony IMX586 है, दूसरा टेलीफोटो लेंस है जो 8 मेगापिक्सल का है. तीसरा कैमरा अल्ट्रावाइड लेंस है जो 16 मेगापिक्सल का है. इसमें डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है.
सेल्फी के लिए OnePlus 7T Pro में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये 16 मेगापिक्सल का है और इसके लिए Sony IMX471 दिया गया है. इससे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसे फेस अनलॉक के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
OnePlus 7T Pro में नया मैक्रो मोड दिया गया है जिस तरह का OnePlus 7T में देखने को मिलता है. कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर भी दिया गया है. टेलीफोटो लेंस भी डेडिकेटेड है जिससे लॉन्ग रेंज की फोटॉग्रफी कर सकेंगे.
OnePlus 7T Pro McLaren एडिशन भी हुआ लॉन्च
OnePlus 7T के स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ कंपनी ने OnePlus 7T Pro McLaren एडिशन भी लॉन्च किया है. खास बात ये है कि इस एडिशन में 12GB रैम दिया गया है. प्रोसेसर में बदलाव नहीं है और न ही कैमरे में. डिजाइन में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं है. सिर्फ रियर पैनल का ग्राफिक्स McLaren के तर्ज पर किया गया है और रियर पैनल के किनारों पर McLaren का सिग्नेचर कलर दिया गया है. इससे पहले भी कंपनी ने OnePlus 6T McLaren एडिशन लॉन्च किया था.