scorecardresearch
 

OnePlus 7T Pro McLaren एडिशन की सेल आज, ये है टाइम

OnePlus 7T Pro McLaren Edition को आज आखिरकार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से Amazon इंडिया की साइट से खरीद पाएंगे.

Advertisement
X
OnePlus 7T Pro McLaren Edition
OnePlus 7T Pro McLaren Edition

Advertisement

  • OnePlus 7T Pro में 48MP प्राइमरी सेंसर है
  • इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलता है

OnePlus 7T Pro McLaren Edition को आज आखिरकार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से Amazon इंडिया की साइट से खरीद पाएंगे. ये फोन दरअसल स्टैंडर्ड OnePlus 7T Pro का स्पेशल एडिशन है. इसे ब्रिटिश कारमेकर McLaren के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया है.

OnePlus 7T Pro के इस खास एडिशन में सिग्नेचर McLaren 'पपाया ऑरेंज' एक्सेंट और ग्लॉसी रियर पैनल पर वूड ग्रेन फिनिशिंग दिया गया है. इस फोन में 12GB रैम और 90Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं OnePlus 7T Pro McLaren एडिशन के बाकी फीचर्स स्टैंडर्ड OnePlus 7T Pro की तरह ही हैं.

वनप्लस 7T Pro के इस खास एडिशन की सेल भारत में ऐमेजॉन के जरिए 12pm से शुरू होगी. इसकी कीमत 58,999 रुपये रखी गई है. इसे सेल 70 मिनट के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ग्राहकों को कई ऑफर्स भी दे रही है. इसमें 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI प्लान्स, Axis बैंक और Citibank क्रेडिट के कार्ड/डेबिट कार्ड होल्डर्स और EMI ट्रांजैक्शन के लिए 10 प्रतिशत डिस्काउंट (2,000 रुपये तक) और सारे Rupay बैंकिंग कार्ड्स केलिए 400 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल है.

Advertisement

OnePlus 7T Pro McLaren एडिशन की प्री-बुकिंग की शुरुआत 11 अक्टूबर से वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स से हुई थी. प्री-ऑर्डर के लिए शिपमेंट 18 अक्टूबर से शुरू हुई थी. इस खास एडिशन के लिए ओपन सेल 5 नवंबर से ऐमेजॉन इंडिया की साइट, वनप्लस ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स से शुरू होगी.

OnePlus 7T Pro McLaren Edition के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच (1440 x 3120 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS 10.0.1 पर चलता है. इसमें Adreno 640 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका सेल्फी कैमरा 16MP का है. इसकी बैटरी 4,085mAh की है. 

Advertisement
Advertisement