चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने भारत में OnePlus 7T लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस लॉन्च के साथ ये भी कहा है कि अब कंपनी 90Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन ही बनाएगी. OnePlus ऐसी कंपनी है जिसने मेन स्ट्रीम स्मार्टफोन मार्केट में 90Hz रिफ्रेश रेट को आम करने की ठानी है. अब धीरे धीरे दूसरी कंपनियां भी इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में ऐसी डिस्प्ले देंगे. आप एक बार इस रिफ्रेश रेट के साथ फोन यूज कर लेते हैं तो फिर ट्रेडिशनल स्मार्टफोन में वापस आने में आपको दिक्कत होती है.
अगर आप OnePlus 7 Pro लॉन्च कर रहे हैं तो आपके लिए ये अपग्रेड नहीं है, लेकिन अगर आपके पास OnePlus 7 है तो ये बड़ा अपग्रेड है.
OnePlus 7T दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए गया है. 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज. कीमत 37,999 रुपये और 39,990 रुपये है. कीमत को भी कंपनी ने आक्रामक रखा है.
Android 10 के साथ आने वाला भारत में ये पहला स्मार्टफोन है. Android 10 बेस्ड Oxygen OS दिया गया है और कंपनी ने इसमें काफी कस्मटमाइजेशन किए हैं. मैसेज ऐप को काफी शानदार कर दिया गया है. मैसेज बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज होते हैं और देखने में नीट एंड क्लीन लगते हैं.
OnePlus 7T को कुछ समय तक यूज करने के बाद आपके लिए ये पेश है इसका भरोसमंद क्विक रिव्यू
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
OnePlus 7T डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में ये OnePlus 7 से आगे है. बैक पैनल पर फ्रॉस्टेड ग्लास यूज किया गया है जो फिंगरप्रिंट मैगनेट है, लेकिन कम है. फोन स्लीक है और बैक से कर्व्ड है. डिस्प्ले कर्व्ड नहीं है. फोन हाथ में अच्छे से फिट होता है और ये काफी प्रीमियम लगता है.
बैक पैनल पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश है. ये आपको Lumia की याद दिलाएगा. हाल ही में Nokia 7.2 लॉन्च किया गया है इसमें भी सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.
फ्रंट में टियर ड्रॉप नॉच है और पूरी डिस्प्ले नीचे की तरफ पतले बेजल दिए गए हैं. ऊपर की तरफ इयरपीस है. नीचे की तरफ हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल दिया गया है. OnePlus के दूसरे स्मार्टफोन की तरह इसमें भी अलर्ट स्लाइडर दिया गया है. फोन थोड़ा स्लिपरी है और कवर लगा कर यूज करने सेफ रहेग.
डिस्प्ले
OnePlus 7T में 6.55 इंच की डिस्प्ले और ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. डिस्प्ले फुल एचडी है. 90Hz रिफ्रेश रेट है और HDR10+ सपोर्ट करती है. डिस्प्ले शानदार है, लेकिन OnePlus 7 Pro की तरह नहीं है. रिफ्रेश रेट की वजह से डिस्प्ले यूज करना और भी बेहतर अनुभव है. ब्राइटनेस इतनी है कि आपको आउटडोर या सनलाइट में इसे यूज करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
Android 10 की वजह से इसमें नए जेस्चर कंट्रोल है और इसे आप यूज करेंगे तो एक हाथ से फोन यूज नहीं कर पाएंगे. जेस्चर कंट्रोल हटा कर ट्रेडिशनल एंड्रॉयड की तरह यूज करेंगे जिसमें वर्चुअल कीज होती हैं तो आप एक हाथ से यूज कर पाएंगे. नॉच काफी छोटा है तो इससे भी कोई परेशानी वाली बात नहीं है.
परफॉर्मेंस
इस क्विक रिव्यू में आप इस फोन के परफॉर्मेंस का अच्छे तरीके से अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. लेकिन कुछ समय तक यूज करने के बाद ऐसा नहीं लगा ये फोन आगे लैग करेगा. इस स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट Qualcomm Snapdragon 855+ दिया गया है. फोन सुपर फास्ट है, लैग नहीं करता और ये स्मूद भी है. मल्टी टास्किंग ब्रीज की तरह है. इसमें भी आपको 90Hz रिफ्रेश रेट नोटिस करने को मिलेगा. ऐप स्विच करना काफी आरामदेह है.
OnePlus सॉफ्टवेयर फ्रंट पर हमेशा से बढ़िया काम करता है और इस बार भी ऐसा ही है. फोन में आपको न के बराबर ब्लॉटवेयर मिलते हैं. गगूल के और वन प्लस के कुछ ऐप्स दिए गए हैं. कस्टमाइजेशन के कई सारे ऑप्शन हैं. मैने इसे डार्क मोड पर ही यूज किया है और AMOLED पैनल की वजह से ये और भी बेहतरीन है. सॉफ्टवेयर में कुछ नए ऑप्शन भी हैं. जैसा मैने पहले भी बताया इसमें मैसेज को इंप्रूव किया गया है और डिजाइन काफी शानदार है.
Zen Mode एक ऑप्शन है. इसे यूज करके आप फोन से खुद को डिसकनेक्ट कर सकते हैं. इसे एक बार आपने स्टार्ट कर दिया तो आप फोन यूज नहीं कर पाएंगे. 20 मिनट या 50 मिनट में से आप सेलेक्ट कर सकते हैं. जेन मोड में जाने के बाद आप सिर्फ इमरजेंसी कॉल और कैमरा यूज कर पाएंगे. ये बेहतरीन है.
आइकॉन से लेकर लेआउट तक को आप सेटिंग्स के कस्टमाइजेशन ऑप्शन में जा कर अपने पसंद से कस्टमाइज कर सकते हैं. अडंर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फास्ट और फेस अनलॉक भी फास्ट है. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए आप एनिमेशन सेट कर सकते हैं.
कैमरा
OnePlus 7T का कैमरा इंप्रेसिव है. तीन कैमरा बेहतरीन काम करते हैं. मैक्रो मोड भी है जो वाकई अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है. इसमें Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. स्टेब्लाइजेशन के मामले में ये अच्छा है. दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और 117 डिग्री वाइड एंगल है. तीसरा कैमरा 2X टेलीफोटो लूंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है.
डेप्थ सेंसिंग के लिए कैमरा नहीं है, लेकिन पोर्टेट मोड का ऑप्शन है और इस मोड पर अच्छी फोटॉग्रफी कर सकते हैं. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. आउटडोर फोटॉग्रफी अच्छी है. मैक्रो शॉट काफी इंप्रेसिव हैं. नाइट मोड यूज करके कम रौशनी में अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. ओवरऑल कैमरा परफॉर्मेंस इस स्मार्टफोन का अच्छा है, बेस्ट नहीं कह सकते.
बैटरी
यह स्मार्टफोन काफी तेजी से चार्ज होता है. इस स्मार्टफोन में 3800mAh की बैटरी है और इसके साथ कंपनी ने नया Warp Charge 30T दिया है जो पुराने वाले से तेज है. 10 मिनट चार्ज करके आप फोन को आराम से कुछ घंटों तक चला सकते हैं. बैटरी बैकअप क्या है ये आप फुल रिव्यू में पढ़ सकते हैं.
OnePlus 7T में वायरलेस चार्जिंग नहीं है, ये स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ भी नहीं है. अगर आप ये दो चीज कॉम्प्रोमाइज कर सकते हैं और बजट इसकी इजाजत देता है तो ये स्मार्टफोन आप खरीद सकते हैं.