scorecardresearch
 

OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 की सेल आज, जानें कीमत-ऑफर्स

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बिक्री आज फ्लैश सेल के जरिए भारत में होने जा रही है. जानें कीमत और ऑफर्स.

Advertisement
X
OnePlus 8 Pro
OnePlus 8 Pro

Advertisement

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बिक्री आज फ्लैश सेल के जरिए भारत में होने जा रही है. ग्राहक इन्हें ऐमेजॉन इंडिया और वनप्लस इंडिया ऑफिशियल साइट से खरीद पाएंगे. इन्हें अप्रैल में पेश किया गया था. इनके लिए ओपन सेल 29 मई से की जानी थी. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते प्रोडक्शन में देरी हुई और कंपनी ने पहले देश में OnePlus 8 के लिए लिमिटेड सेल का आयोजन किया और OnePlus 8 Pro को पिछले हफ्ते ही उपलब्ध कराया गया था.

OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 के लिए सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. OnePlus 8 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है. वहीं, दूसरी तरफ OnePlus 8 की बात करें तो इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है. ये वेरिएंट केवल ऐमेजॉन पर ही मिलेगा. इसके अलावा फोन के 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 44,999 रुपये और 49,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 25 जून को भारत में लॉन्च होंगे Realme X3, X3 SuperZoom

OnePlus 8 5G ग्राहकों को ग्लेशियल ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक कलर में और OnePlus 8 Pro ग्लेशियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और अल्ट्रामैरिन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

सेल ऑफर्स की बात करें तो ऐमेजॉन पर SBI कार्ड होल्डर्स को 3,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. ये ऑफर EMI ट्रांजैक्शन पर भी मिलेगा. इसके अलावा ऐमेजॉन पे के जरिए एडिशनल 1,000 रुपये का कैशबैक, 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और जियो की ओर से 6,000 रुपये के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

OnePlus 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS 10, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच QHD+ (1,440x3,168 पिक्सल) फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 4,510mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement