scorecardresearch
 

OnePlus 8 सीरीज के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, साथ है ये ऑफर

OnePlus 8 सीरीज के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. OnePlus 8 की शुरुआती कीमत भारत में 41,999 रुपये है.

Advertisement
X
OnePlus 8 Pro
OnePlus 8 Pro

Advertisement

OnePlus 8 सीरीज के लिए भारत में प्री-बुकिंग 28 अप्रैल को रात 12 बजे से शुरू कर दी गई है. ये जानकारी कंपनी ने दी है. कंपनी द्वारा 28 अप्रैल को एक ट्वीट में कहा गया था कि वनप्लस 8 सीरीज के लिए भारत में प्री-ऑर्डर्स मिडनाइट से शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में रात में 29 अप्रैल लगते ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. ग्राहक OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों ही मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी इसमें ऑफर भी दे रही है.

ट्वीट किए गए इमेज में Amazon का लोगो भी नजर आ रहा है. ऐसे में साफ है कि फिलहाल प्री-बुकिंग केवल ऐमेजॉन की वेबसाइट से की जा सकती है. ऐमेजॉन पर प्री-बुकिंग के लिए बैनर जारी किया गया है. इस पेज के मुताबिक वनप्लस 8 सीरीज के लिए बुकिंग 1,000 रुपये या इससे ज्यादा के गिफ्ट कार्ड के जरिए की जा सकती है. इससे ग्राहकों को एडिशनल 1,000 रुपये ऐमेजॉन पे बैलेंस के तौर पर वापस दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Redmi Note 9 सीरीज में आने वाला है एक और फोन, 30 को ऑनलाइन इवेंट

ये प्री-बुकिंग 29 अप्रैल से लेकर 10 मई तक के लिए ओपन है. यानी ग्राहकों को इसी तारीख के अंदर गिफ्ट कार्ड लेना होगा. जैसे ही आप 1,000 रुपये या इससे ज्यादा का गिफ्ट कार्ड खरीदेंगे ये आपके ई-मेल एड्रेस पर भेज दिया जाएगा. इस मेल में कूपन कोड होगा, जिसे आप बाद में क्लेम कर पाएंगे.

ऐमेजॉन इंडिया पर जारी जानकारी के मुताबिक ग्राहक वनप्लस 8 और 8 प्रो को 11 मई से 30 जून के बीच खरीद पाएंगे. इसके बाद खरीदे जाने के 30 दिनों के भीतर 1,000 रुपये ऐमेजॉन पे अकाउंट वापस आ जाएंगे.

OnePlus 8 की शुरुआती कीमत भारत में 41,999 रुपये है. ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. वहीं, OnePlus 8 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है. ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट की है.

Advertisement
Advertisement