scorecardresearch
 

OnePlus 8 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, SD 865 के अलावा जानें क्या होगा खास

OnePlus 8 अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 Pro में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी. 

Advertisement
X
One Plus 7T
One Plus 7T

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus इस साल अपने फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन्स OnePlus 8, OnePlus 8 Pro लॉन्च करेगा.  लॉन्च किस महीने में होगा फिलहाल ये साफ नहीं है, लेकिन इससे पहले OnePlus 8 के स्पेसिफिकेशन्स लीक पाए गए हैं.

गीकबेंच की वेबसाइट पर GALILEI  IN2025 कोडनेम के साथ एक स्मार्टफोन देखा गया है. यहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी दर्ज हैं.  यहां अपलोड की तारीख 12 फरवरी लिखी है. हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च के बारे में अब तक कुछ भी नहीं कहा है.

बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक OnePlus 8 में Android 10 बेस्ड Oxygen OS दिया गया है. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब OnePlus 8 की जानकारी लीक हुई है. इससे पहले Amazon Affiliate पेज पर OnePlus 8 और  OnePlus 8 Pro की कुछ डीटेल्स लीक हुई थीं.

Advertisement

Geekbench की लिस्टिंग की बात करें तो GALILEI IN2025 को माना जा रहा है कि यही OnePlus 8 है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम दिया जाएगा. इसके अलावा यह Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 865 से लैस होगा.   

यह भी पढ़ें - Airtel के ये चार नए प्लान्स हुए पेश, मिलेंगे डेटा-कॉलिंग के फायदे

रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 8 का एक 12GB वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन को मार्च के आखिर या अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है.

OnePlus 7T के साथ कंपनी ने 90Hz की डिस्प्ले दी थी. इस बार कंपनी OnePlus 8 सीरीज के प्रो मॉडल में 120Hz स्क्रीन दे सकती है. हालांकि OnePlus 8 बेस मॉडल में 90Hz डिस्प्ले दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro में 50W (Warp Charge 50) दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement