OnePlus 8T 5G Leak: OnePlus के अगले फ्लैगशिप का लॉन्च डेट आ चुका है. 14 अक्टूबर को इसे लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इससे पहले इसकी क़ीमतें और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं.
टिप्स्टर बता रहे हैं कि ये लीक Amazon की लिस्टिंग से ये जानकारी हासिल हुई है. टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने OnePlus 8T 5G की क़ीमतें लीक की हैं
इस लीक के मुताबिक़ OnePlus 8T की क़ीमत €599 से शुरू होगी. इसे भारतीय क़ीमत में तब्दील करें तो 51,700 रुपये होते हैं. ये क़ीमत 128GB वेरिएंट के लिए है.
12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत €699 (लगभग 60,000 रुपये). ये क़ीमतें यूरोपियन वेरिएंट की हैं, लेकिन भारतीय क़ीमत भी इसी के आस पास रह सकती हैं.
OnePlus 8T के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
OnePlus 8T में 6.5 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है. रिफ़्रेश रेट 120Hz होगा और ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर पर चलेगा.
OnePlus 8T के दो स्टोरेज और रैम वेरिएंट होंगे. इनमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा.
डिज़ाइन में कुछ ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. फ़्रंट में पंचहोल डिस्प्ले होगी जिसमें सिंगल सेल्फ़ी कैमरा होगा. फ़ोन में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस और 5 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी होगा.
सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर सहित Android 11 बेस्ड Oxygen OS 11 का सपोर्ट दिया जा सकता है.