scorecardresearch
 

OnePlus ने पेश किया OnePlus 8T कॉन्सेप्ट, कलर चेंज करता है बैक पैनल

OnePlus 8T Concept एक फ्यूचरिस्टिक फोन लगता है. इसमें जेस्चर कंट्रोल है, कलर बदलने वाला बैक पैनल है और भी कई चीजें हैं. लेकिन फिलहाल इसे कॉन्सेप्ट के तौर पर ही पेश किया गया है.

Advertisement
X
OnePlus 8T Concept
OnePlus 8T Concept
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 8T Concept लॉन्च, बैक पैनल खुद से बदलता है रंग
  • OnePlus 8T Concept में दिया गया है mmWave रेडार, जेस्चर कंट्रोल भी मुमकिन

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर OnePlus ने OnePlus 8T बेस्ड एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. OnePlus 8T कंपनी का लेटेस्ट फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है.

Advertisement

OnePlus 8T कॉन्सेप्ट स्मार्टफ़ोन का बैक पैनल बिल्कुल अलग तरीक़े का है. यहाँ कलर चेंजिंग फ़िल्म दी गई है जो डार्क ब्लू से सिल्वर कलर में बदल जाती है

OnePlus 8T कॉन्सेप्ट स्मार्टफ़ोन के कैमरा मॉड्यूल में मिलिमीटर वेब रेडार मॉड्यूल (mmWave) दिया गया है. इसे टचलेस कंट्रोल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Oneplus के मुताबिक़ OnePlus 8T Concept को 39 डिजाइनर्स ने मिल कर डिजाइन किया है. ये डिजाइनर्स चीन, ताइपेई, अमेरिका और भारत के हैं. फोन का रियर पैनल नैचुरल एलिमेंट्स से इंस्पायर्ड है और कलर चेंज होता है.

फ़ोन का रियर पैनल ग्लास का ही है जिसमें मेटल ऑक्साइड यूज किया गया है. कंपनी ने कहा है कि बैक पैनल मेट ऑक्साइड ऐक्टिवेट होते ही कलर स्विच करता है. यानी एक कलर से दूसरे कलर में शिफ़्ट करता है.

Advertisement

फ़ोन में mmWave रेडार मॉड्यूल दिया गया है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिव वेभ को ट्रांसमिट और रिसीव करता है. बेसिकली इसकी वजह से जेस्चर कंट्रोल फ़ीचर काम करेगा. उदाहरण के तौर पर कैमरा मॉड्यूल पर हाथ रख कर वीडियो कॉल ऐक्सेप्ट या रिजेक्ट किया जा सकता है.

देखें: आजतक LIVE TV

mmWave की वजह से फ़ोन के कैमरा को कवर करने की वजह से फ़ोन के बैक का कलर भी बदल जाएगा. कंपनी के मुताबिक़ mmWave मॉड्यूल सॉफ़्टवेयर ऐल्गोरिद्म को यूज करता है जो ह्यूमन ब्रीदिंग को भी मेजर करता है.

इस कॉन्सेप्ट फ़ोन की एक ख़ासियत ये भी है कि ये आपके साँस लेने के पैटर्न को डिटेक्ट कर लेता है और इस आधार पर इस फ़ोन के बैक पैनल का कलर भी चेंज होता रहेगा.

ग़ौरतलब है कि OnePlus 8T Concept को फिलहाल बेचा नहीं जाएगा. ये कॉन्सेप्ट फोन है और कंपनी ने ये दिखाया है कि फोन से और क्या कुछ हासिल किया जा सकता है. कंपनी इसे आने वाले समय में लॉन्च भी कर सकती है.

 

Advertisement
Advertisement