scorecardresearch
 

OnePlus का अफोर्डेबल फोन Ace Racing Edition लॉन्च, दिया गया है 64-MP का कैमरा, जानें कीमत-फीचर्स

OnePlus Ace Racing Edition कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इसमें कई खूबियां दी गई हैं. फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
X
OnePlus Ace Racing Edition
OnePlus Ace Racing Edition
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिलहाल भारत में ये फोन नहीं हुआ है लॉन्च
  • नए नाम के साथ भारत में किया जा सकता है इसे पेश

OnePlus Ace Racing Edition को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये OnePlus Ace सीरीज में कंपनी का लेटेस्ट एडिशन है. OnePlus Ace को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. इसे हाल ही में OnePlus 10R के नाम से भारत में पेश किया गया है. OnePlus Ace Racing Edition में कस्टम डिजाइन MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर 12GB तक के रैम के साथ दिया गया है. 

Advertisement

OnePlus Ace Racing Edition की कीमत 

OnePlus Ace Racing Edition की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये)रखी गई है. इस फोन के दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,300 रुपये) रखी गई है. इसके टॉप मॉडल में 12GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,800 रुपये) रखी गई है. 

ये भी पढ़ें:- Vivo के स्मार्टफोन्स 512GB तक के स्टोरेज और शानदार कैमरे के साथ आज होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत

OnePlus Ace Racing Edition के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन, माना जा रहा है कि ये फोन भारत में भी नए नाम के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है. 

Advertisement

OnePlus Ace Racing Edition के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाले OnePlus Ace Racing Edition में Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1 दिया गया है. इसमें 6.59-इंच full-HD+ LTPS LCD स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर 12GB तक के LPDDR5 रैम के साथ दिया गया है. 

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 256GB तक इंटरनल मेमोरी दी गई है. 
OnePlus Ace Racing Edition में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये 67W Super Flash Charge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

 

Advertisement
Advertisement