चीनी स्टार्टअप वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन OnePlus 2 को बिना इनवाइट बेचने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक, 5 दिसंबर से इस फोन को हमेशा के लिए बिना इनवाइट के खरीदा जा सकेगा.
हालांकि यह भारत के लिए लागू होगा, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है. गौरतलब है कि कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन को इनवाइट सिस्टम के तहत बेचती है. यानी आपको इसे खरीदने के लिए पैसा होना ही काफी नहीं बल्कि आपके पास इसका इनवाइट भी होना चाहिए. इसके लिए इन स्मार्टफोन खरीदने वाले को इनवाइट कोड दिया जाता है, जो वे अपने दोस्तों को दे सकता है. इसके अलावा कंपनी वेबसाइट पर कई गेम ऑर्गनाइज कराती है जिसे जीतने पर भी यह कोड दिया जाता है.
मोबाइल यूजर्स का एक तबका इसका हमेशा से विरोध करता है कि यह प्रचार का तरीका बिल्कुल गलत है. पर कंपनी इसे सप्लाई चेन का महत्वपूर्ण हिस्सा बता कर नकारती रही है.
इसके अलावा कंपनी अपने नए स्मार्टफोन OnePlus X को भी 5 से 7 दिसंबर तक बिना इनवाइट के बेचेगी. हाल ही में इसने iPhone 6 और iPhone 6S के लिए सैंडस्टोन फिनिश वाला कवर लॉन्च किया है.
OnePlus 2 में 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ 4GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 8 कोर का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है जिसके रिव्यू काफी अच्छे हैं. हालांकि कई यूजर्स ने इसके ओवर हीट की भी कंप्लेंट की है.