चीनी स्टार्टअप OnePlus ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 2 का 16GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया है. इसकी कीमत 22,999 रुपये है और इसे सिर्फ अमेजन से खरीदा जा सकेगा. गौरतलब है कि अब OnePlus 2 स्मार्टफोन के लिए इन्वाइट की जरूरत नहीं होती. लिहाजा इसे भी बिना इनवाइट के ही बेचा जाएगा.
पिछले साल जुलाई में कंपनी ने भारत में इस फोन का 64GB वैरिएंट लॉन्च किया था और वादा किया था कि उसी साल 16जीबी वैरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसे थोड़ा देरी से पेश किया गया है.
16जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, पर इसमें 3GB ही रैम दिया जाएगा. कई यूजर्स को यह डील नापसंद हो सकती है क्योंकि 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले OnePlus2 की कीमत इस 24,999 रुपये है. यानी नए मॉडल से सिर्फ 2,000 रुपये ज्यादा.
5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.