scorecardresearch
 

OnePlus ने iPhone 6 और iPhone 6S के लिए लॉन्च किया सैंडस्टोन केस

चीनी स्टार्टअप वनप्लस ने आईफोन के लिए सैंडस्टोन ब्लैक केस लॉन्च किया है. कंपनी 2014 में अपने स्मार्टफोन को इस लुक में लाई थी और इसे काफी पसंद भी किया गया था.

Advertisement
X

Advertisement

चीनी स्टार्टअप वनप्लस ने 2014 में सैंडस्टोन फिनिश वाला अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करके काफी सुर्खियां बटोरी थीं. तब तक सैंडस्टोन फिनिश वाले स्मार्टफोन बाजार में नहीं थे. बहरहाल अब कंपनी ने आईफोन के लिए सैंडस्टोन फिनिश वाला केस लॉन्च किया है.

वनप्लस का यह सैंडस्टोन कवर कंपनी के OnePlus 1 और OnePlus 2 स्मार्टफोन जैसा है. कंपनी अपने इस कवर से आम लोगों को भी सैंडस्टोन फिनिश यूज कराना चाहती है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी दूसरे स्मार्टफोन के लिए भी ऐसे कवर लॉन्च करे.

कंपनी ने अपने प्रेस रि‍लीज के जरिए बताया है कि यह कवर आम स्मार्टफोन बैक केस से काफी अलग है. इस सैंडस्टोनन केस को यूज कर लोगों को नया अनुभव मिलेगा. साथ ही फोन की ग्रिप भी शानदार होगी.

इस केस की कीमत 1,199 रुपये है जिसकी बिक्री जल्द ही Amazon India पर की जाएगी. इस केस को iPhone 6 और iPhone 6S के लिए बनाया गया है. जबिक iPhone 6 Plus और iPhone 6S Plus के लिए कंपनी ने केस नहीं बनाया है.

Advertisement
Advertisement