scorecardresearch
 

3GB रैम और 2.3GHz वाले प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ OnePlus X, कीमत 16,999 रुपये

चीनी कंपनी वनप्लस ने दो हाई एंड स्मार्टफोन, OnePlus1 और 2 के बाद तीसरा फोन OnePlus X लॉन्च कर दिया है. यह फोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू होगी. कंपनी ने इसके साथ एक लिमिटेड एडिशन Ceramic वैरिएंट भी पेश किया है जिसकी कीमत 22,999 रुपये है.

Advertisement
X
One Plus X
One Plus X

चीनी कंपनी वनप्लस ने दो हाई एंड स्मार्टफोन, OnePlus1 और 2 के बाद तीसरा फोन OnePlus X लॉन्च कर दिया है. यह फोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू होगी. कंपनी ने इसके साथ एक लिमिटेड एडिशन Ceramic वैरिएंट भी पेश किया है जिसकी कीमत 22,999 रुपये है.

OnePlus X Onyx वैरिएंट 5 नवंबर से सिर्फ इन्वाइट के जरिए भारत में बेचा जाएगा जबकि लिमिटेड एडिशन Ceramic वैरिएंट की बिक्री 24 नवंबर से शुरू होगी.

इस 3GB रैम वाले स्मार्टफोन को भारत में दो वैरिएंट, Onyx और Ceramic में लॉन्च किया गया जिनमें से Ceramic वैरिएंट लिमिटेड एडिशन होगा.

यह भी पढ़ें: 3GB रैम का स्मार्टफोन, कीमत 9999 रुपये

एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर बने Oxygen OS पर चलने वाले OnePlus X स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 2.3GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगाया गया है. फोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है.  इस फोन में भी कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 2 की तरह ही हार्डवेयर एलर्ट 'स्लाइडर और कैपैसिटिव की' दी गई है.

इस 4G स्मार्टफोन में फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

भारतीय बाजार में इस फोन को Moto X Play से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है क्योंकि इन दोनों की स्पैसिफिकेशन और कीमत लगभग समान हैं.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 2.3 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रगन 801 क्वाडकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच फुल एचडी (1920X1080) AMOLED
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,525 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड Oxygen OS

Advertisement
Advertisement