scorecardresearch
 

OnePlus के नए मिड रेंज स्मार्टफोन Nord की प्री बुकिंग आज से शुरू

OnePlus का अगल मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord होगा. कंपनी ने कहा है कि कई साल बाद एक बार फिर से कंपनी इस सेग्मेंट में आने की तैयारी में है.

Advertisement
X
OnePlus 7t
OnePlus 7t

Advertisement

OnePlus भारत और ब्रिटेन में एक मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. भारत में इस स्मार्टफोन के लिए प्री ऑर्डर आज से शुरू हो रहा है. दोपहर 1.30 बजे से इसे प्री बुकिंग कराई जा सकेगी.

OnePlus Nord के बारे में वन प्लस ब्रिटेन की वेबसाइट पर कुछ जानकारियां भी शेयर की गई हैं. कंपनी ने OnePlus Nord के लिए एक डेडिकेटेड इंस्टाग्राम हैंडल भी तैयार किया है, जहां इसके बारे में जानकारी दी गई है.

फिलहाल OnePlus Nord की कीमत साफ नहीं है. 1 जुलाई के बाद 8 और 15 जुलाई को भी OnePlus Nord के लिए प्री बुकिंग कराने का ऑप्शन होगा. कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन को लिमिटेड स्टॉक में बेचा जाएगा.

OnePlus ने अब तक ये कन्फर्म कर दिया है कि OnePlus Nord की कीमत $500 (लगभग 37,000) रुपये के अंदर होगा. हालांकि भारत में 37,000 रुपये तक के स्मार्टफोन को सस्ता या बजट स्मार्टफोन नहीं कहा जा सकता है, यहां इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन प्रीमियम कैटिगरी के ही माने जाते हैं.

Advertisement

Amazon India ने OnePlus Nord के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है जहां अभी Notify Me का ऑप्शन दिया जा रहा है. कंपनी की इंडिया वेबसाइट के जरिए भी इसकी प्री बुकिंग कराई जा सकती है.

OnePlus Nord में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ 12GB रैम दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे और पंचहोल सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है.

OnePlus के पास अभी OnePlus 8 सीरीज है जो कंपनी का फ्लैगशिप है. भारत में अब तक इस स्मार्टफोन को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.

Advertisement
Advertisement