scorecardresearch
 

'वन प्लस वन' का सस्ता वैरियंट आ रहा है

चीन की कंपनी 'वन प्लस' अपने बेहद सफल स्मार्टफोन 'वन प्लस वन' का सस्ता संस्करण ला रही है. इसमें पहले वाले की तमाम खूबियां होंगी लेकिन फर्क सिर्फ जीबी का होगा.

Advertisement
X
वन प्लस वन व्हाइट
वन प्लस वन व्हाइट

चीन की कंपनी 'वन प्लस' अपने बेहद सफल स्मार्टफोन 'वन प्लस वन' का सस्ता संस्करण ला रही है. इसमें पहले वाले की तमाम खूबियां होंगी लेकिन फर्क सिर्फ जीबी का होगा.

Advertisement

जहां पिछला फोन 64 जीबी का था वहीं यह सस्ता संस्करण 16 जीबी का होगा और यह भी ऐमेज़ॉन के जरिये बेचा जाएगा. यह एक ही रंग सिल्क व्हाइट में होगा. इस फोन के लिए ऐमेज़ॉन खास तौर से ग्राहकों को आमंत्रण भेजेगी. इसके लिए ग्राहकों को एक सवाल का जवाब देना होगा और एक ऑनलाइन फॉर्म भी भरना होगा. इनमें से ही विजेता चुने जाएंगे और उन्हें 23 फरवरी को इसकी सूचना मिलेगी.

इस नए वैरिएंट की कीमत कितनी होगी इस पर कंपनी ने चुप्पी साध रखी है लेकिन अंदाजा है कि यह 17,000 रुपए के आसपास होगी. इसका 64 जीबी वैरियंट 19,999 रुपए का है. कंपनी कम कीमत वाला फोन लाकर शियोमी एमआई4 को टक्कर देना चाहती है जिसकी कीमत 19,999 रुपए है.

इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच का होगा और यह फुल एचडी डिस्पले वाला होगा. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का होगा जबकि फ्रंट 5 एमपी का. इसका वजन 162 ग्राम का होगा और मोटाई 8.9 मिमी. यह क्वॉस कॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर से लैस होगा और इसका रैम 3 जीबी का होगा.

Advertisement
Advertisement