scorecardresearch
 

आईफोन 5S और गैलेक्सी S5 को टक्कर देगा वनप्‍लस वन एंड्रॉयड फोन

चीन की कंपनी वनप्लस ने अपना पहला एंड्रॉयड मोबाइल फोन वनप्लस वन पेश कर दिया है. कंपनी ने वनप्लस वन की कीमत सिर्फ 299 डॉलर रखी है जो गूगल नेक्सस की कीमत से भी कम है.

Advertisement
X
वनप्‍लस वन
वनप्‍लस वन

चीन की कंपनी वनप्लस ने अपना पहला एंड्रॉयड मोबाइल फोन वनप्लस वन पेश कर दिया है. कंपनी ने वनप्लस वन की कीमत सिर्फ 299 डॉलर रखी है जो गूगल नेक्सस की कीमत से भी कम है. यह फोन देखने में बेहतर है और बढ़िया हार्डवेयर से लैस है. यह फोन आईफोन 5S और गैलेक्सी S5 को जबर्दस्त टक्कर दे सकता है जिनकी कीमत है 600 डॉलर.

Advertisement

कंपनी ने बुधवार को कहा कि वनप्लस का मोटो है कभी निश्चिंत होकर नहीं बैठना. कंपनी ने इसे ही ध्यान में रखते हुए महज चार महीनों में अपना पहला मोबाइल फोन पेश कर दिया है. यह कंपनी पीट लू ने बनाई है जो पहले ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट थे. ओप्पो ने चीन में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन किफायती दामों पर पेश किए हैं.

वनप्लस वन में क्वालकॉम के हार्डवेयर हैं. इसने सॉफ्टवेयर कंपनी कायनोजेन से करार किया है जो एंड्रॉयड में बदलाव करके उसे अधिक फीचर वाले फोन के लायक बनाती है.

ये हैं वनप्‍लस वन के फीचर
वनप्लस वन स्नैपड्रैगन 801 क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है जो 2.5 Ghz पर चलता है. इसका रैम 3जीबी का है और इसमें 16 जीबी तथा 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन है. इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है जिसका रिजोल्यूशन 1080 पिक्‍सल का है.

Advertisement

इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 5एमपी का है. इसकी बैटरी बहुत शक्तिशाली है और 3100 एमएएच की है. इसमें स्टीरियो स्पीकर हैं.

इसका वजन 162 ग्राम और इसकी मोटाई है 8.9 मिमी. इसका कवर प्लास्टिक का बना हुआ है. कंपनी ने मोबाइल फोन बनाने वाली हर कंपनी के फीचर पर ध्यान देकर उसे इसमें समाहित करने की कोशिश की है. यह फोन अगले महीने हांगकांग तथा यूरोप के कई देशों में उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement