महज दो साल पुरानी चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus अपने दो पॉवरफुल
स्मार्टफोन लॉन्च कर दुनिया भर में फेमस हो गई. अब खबर है कि कंपनी ऐसा
स्मार्टफोन बना रही है, जिसके बैक पैनल पर दो कैमरे होंगे.
एक चीनी गैजेट वेबसाइट के मुताबिक, OnePlus का नया स्मार्टफोन पहले आए दोनों फोन की तुलना से बिल्कुल अलग होगा. इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर पिछले वन प्लस फोन से काफी अलग और बेहतरीन होंगे.
वेबसाइट ने एक स्मार्टफोन की फोटो लीक की है जिसे कथित तौर पर वन प्लस का अगला फोन बताया जा रहा है. इस लीक फोटो में इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे दिख रहे हैं. वैसे ड्यूल कैमरा फीचर पहले Huawei अपने Honor 6 स्मार्टफोन में दे चुकी है.
हालांकि कंपनी ने अभी तक ड्यूल कैमरे वाला स्मार्टफोन बनाने की बात की पुष्टि नहीं की है.
खबरों के मुताबिक, वन प्लस के इस ड्यूल कैमरे वाले फोन का नाम OnePlusX बताया जा रहा है. और इसके अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है. कुछ रिपोर्ट्स इस फोन की कीमत $249 (16,400 रुपये) के आसपास आंक रही हैं.
चीनी वेबसाइट गिज्मो चाइना के मुताबिक, इस स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर लीक की गई हैं, जहां बताया गया है कि इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरे के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसका अंदाजा लीक की गई फोटो से भी लग रहा है.