scorecardresearch
 

OnePlus 2 की कीमत घटी, 20,999 रुपये में मिलेगा 16GB वैरिएंट

OnePlus 2 स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. कंपनी जल्द ही अगला फ्लैगशिप OnePlus 3 लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
OnePlus 2
OnePlus 2

Advertisement

पावरफुल स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन OnePlus 2 की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसका 16जीबी वैरिएंट 20,999 रुपये में मिलेगा जबकि इसके 64GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये होगी.

OnePlus ने पिछले साल इसे फ्लैगशिप किलर की टैगलाइन के साथ लॉन्च किया था. शुरुआत में इसे इन्वाइट के जरिए बेचा जाता था लेकिन बाद में इसे बिना इन्वाइट कर दिया गया. इस प्राइस रेंज में बाजार में ऐसी स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन कम ही हैं.

बता दें कि 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट के साथ 4GB रैम दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इस प्राइस कट के बाद उम्मीद है कि कंपनी अगले कुछ महीनों में अपना अगला फ्लैगशिप OnePlus 3 लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Advertisement