सभी बड़े स्मार्टफोन मेकर ने बाजार में अपने फ्लैगशिप लॉन्च कर दिए हैं. अब बारी है OnePlus की. हालांकि इसे बड़ी कंपनी तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसके अगले फ्लैगशिप की इतनी चर्चा है कि कल से यह फेसबुक पर नंबर-1 ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें कि OnePlus एक चीनी कंपनी है जिसने अभी तक तीन स्मार्टफोन- OnePlus 1, OnePlus X और OnePlus 2 लॉन्च किए हैं.
14 जून को कंपनी अगला फ्लैगशिप यानी OnePlus 3 को लॉन्च करेगी. दूसरे सबसे बड़ी खबरे ये है कि अब इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए कस्टमर्स को इन्वाइट की जरूरत नहीं होगी. गौरतलब है कि OnePlus के सभी स्मार्टफोन को खरीदने के लिए कस्टमर्स को इन्वाइट मिलने का लंबा इंतजार करना होता था.
कंपनी के को फाउंडर कार्ल पेई के मुताबिक लॉन्च के दिन से ही OnePlus3 बिना इन्वाइट के मिलेगा. उन्होंने कंपनी के ऑफिशियल फोरम में लिखा है कि OnePlus 2 की तरह ये भी VR में लॉन्च होगा. यानी लॉन्च इवेंट को यूजर्स गूगल कार्ड बोर्ड जैसे वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के जरिए देख सकेंगे.
हाल ही में कंपनी ने गूगल कार्ड बोर्ड से इंस्पायर एक वर्चुअल रियलिटी Loop हेडसेट पेश किया है जो 3 जून से अमेजन पर मिलेगा. कंपनी के मुताबिक यह लॉन्च इवेंट दुनिया का पहला ग्लोबल शॉपिंग एक्सपीरिएंस होगा, क्योंकि इसके जरिए कस्टमर्स स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकेंगे. इसके लिए एप में एक खास सेक्शन जोड़ा गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 3 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB/6GB रैम दिया जाएगा. इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड OxygenOS होगा और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB/64GB होगी. इसमे क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज फीचर के साथ 3,000mAh की बैट्री होने की उम्मीद है.