scorecardresearch
 

OnePlus के फैन्स को अगले फ्लैगशिप के लिए करना होगा इंतजार

OnePlus स्मार्टफोन के फैन्स को अभी नए फ्लैगशिप के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना होगा. कंपनी के को फाउंडर ने OnePlus 3 लॉन्च के बारे में बताया.

Advertisement
X
साल की दूसरी ति‍माही के आखिर में आएगा OnePlus 3
साल की दूसरी ति‍माही के आखिर में आएगा OnePlus 3

Advertisement

चीनी स्टार्टअप OnePlus ने अब तक तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिन्होंने अपने स्पेसिफिकेशन की वजह से दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं. अब OnePlus के फैन्स इसके अगले फ्लैगशिप OnePlus 3 का इंतजार कर रहे हैं.

OnePlus के को फाउंडर 'कार्ल पे' ने एक टेक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि OnePlus 3 इस साल की दूसरी ति‍माही के आखिर में लॉन्च होगा.

हालांकि कार्ल ने आने वाले स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि अगला स्मार्टफोन यूजर्स को वैसे ही लुभाएगा, जैसे 2014 में पहले फ्लैगशिप OnePlus 1 ने किया था. इसके अलावा उन्होंने नए फोन में बिल्कुल नया डिजाइन होने की भी बात कही है. इससे यह साफ है कि अगला स्मार्टफोन OnePlus 2 जैसा नहीं होगा.

उन्होंने यह भी इशारा किया कि अगले स्मार्टफोन में कुछ ऐसा होगा जो यूजर्स को बिल्कुल नया और अलग एक्सपीरिएंस देगा. OnePlus के फैंस को इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी के लिए और इंतजार करना होगा.

Advertisement
Advertisement