scorecardresearch
 

17 मई को लॉन्च होगा OnePlus 6 एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन

OnePlus 6 के इस लिमिटेड एडिशन में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इसमें भी Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर ही दिया जाएगा.

Advertisement
X
टीजर
टीजर

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप के साथ तैयार है. भारत में OnePlus 6 17 मई को लॉन्च हो रहा है. लेकिन इसके साथ ही एक लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन भी लॉन्च होगा.  OnePlus ने हाल ही में मार्वेल एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर (फिल्म) के साथ प्रोडक्ट को लेकर पार्टनर्शिप का ऐलान किया है.

इस पार्टनर्शिप के तहत 17 मई को ही OnePlus 6 x Marvel Avengers Limited Edition लॉन्च होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टैंडर्ड OnePlus 6 वेरिएंट की तरह यह भी ऐमेज़ॉन पर ही मिलेग. कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिससे इस स्पेशल वेरिएंट का अंदाजा लगाया जा सकता है.

गौरतलब है कि OnePlus ने पिछली बार OnePlus 5T का स्टार वॉर एडिशन भी लॉन्च किया था.  वन प्लस के सीईओ कार्ल ने फेसबुक से एक टीजर पोस्ट किया है .

Advertisement

OnePlus 6 के इस लिमिटेड एडिशन की बात करें तो इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इसमें भी Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर ही दिया जाएगा. जाहिर है एवेंजर्स सीरीज के फैंस के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि इस स्मार्टफोन को एवेंजर्स फिल्म के लिहाज से कस्टमाइज भी किया गया है.

ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार के लिए भी लॉन्च किया जाएगा और पिछली बार की तरह इसमें भी एवेंजर्स से जुड़े थीम्स दिए जाएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि स्टैंडर्ड OnePlus 6 के मुकाबले इसकी कीमत में क्या फर्क होता है. 

Advertisement
Advertisement