OnePlus 6T की लॉन्च डेट कंपनी ने कन्फर्म कर दी है. 30 अक्टूबर को वन प्लस का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा. कंपनी के मुताबिक बेस्ट सेलिंग OnePlus 6 का अगला वर्जन 30 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा.
कंपनी ने इस बार लॉन्च इवेंट इन्वाइट के लिए 999 रुपये की टिकट रखी है. इसकी बिक्री 17 अक्टूबर से वन प्लस की वेबसाइट पर होगी. लॉन्च इवेंट अटेंड करने के लिए 999 रुपये देने होंगे . कंपनी के मुताबिक इवेंट अटेंड करने वाले यूजर्स को OnePlus 6t एक्सपीरिएंस करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सभी फैंस को गिफ्ट हैंपर और वन प्लस मर्चेंडाइज मिलेगा.
इवेंट को कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम करेगी. गौरतलब है कि ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर OnePlus 6T का प्री रेजिस्ट्रेशन पेज लाइव हो चुका है और यहां नोटिफाई मी का ऑप्शन है.
ट्विटर यूजर ने OnePlus 6T के प्री ऑर्डर पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो ऐमेजॉन मोबाइल ऐप का लगता है. हालांकि पेज पर यह डील अभी लाइव नहीं है, सिर्फ नोटिफाई मी का ऑप्शन मिलता है.
कंपनी अडंर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को हाइलाइट कर रही है. इसके अलावा इसमें क्या कुछ होगा खास ये तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा. जहां तक बात कीमत की है तो कंपनी ने इशारा कर दिया है कि OnePlus 6T पिछले डिवाइस के मुकाबले महंगा होगा और इसके पीछे वजह ये दी गई है कि अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नॉलॉजी महंगी है.
हेडफोन जैक हटाने के पीछे की वजह कंपनी यह बताती है कि इससे ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा, क्योंकि इसमें पावरफुल बैटरी लगाई जा सकेगी. ऐमेजॉन के पेज पर इस स्मार्टफोन के लिए साइन अप कर सकते हैं.