scorecardresearch
 

4GB रैम और 64GB मेमोरी वाला OnePlus 2 ओपन सेल में मिलेगा

OnePlus अपने फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन OnePlus 2 की बिक्री 25 से 27 नवंबर तक बिना इनवाइट के करेगी. कंपनी का दावा है कि लिमिटेड स्टॉक की वजह से वह अपने स्मार्टफोन को आमतौर पर इनवाइट के जरिए बेचती है.

Advertisement
X
OnePlus 2
OnePlus 2

चीन की कंपनी OnePlus OnePlus अपने फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन OnePlus 2 की बिक्री 25 से 27 नवंबर तक बिना इनवाइट के करेगी. कंपनी का दावा है कि लिमिटेड स्टॉक की वजह से वह अपने स्मार्टफोन को आमतौर पर इनवाइट के जरिए बेचती है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 25 से 27 नवंबर के 12 बजे दिन तक फिर से OnePlus 2 को ओपन सेल के जरिए बेचा जाएगा. गौरतलब है कि कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर में भी एक दिन के लिए OnePlus 2 को बिना इनवाइट के बेचा था. इस फोन का स्टैंडअलोन ब्लैक वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है जिसे सिर्फ अमेजन इंडिया की वेबसाइट  से ही खरीदा जा सकता है.

5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में 4GB  रैम के साथ 1.8GHz का क्वालकॉम MSM8994 स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगा है. साथ ही इसमें ड्यूल एलईडी के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस फोन को Nexus 5X से टक्कर मिलने की ज्यादा मिलने की उम्मीद है क्योंकि हाल ही में लॉन्च हुए नए नेक्सस की कीमत में 7,000 रुपये की कटौती की गई है. अब मार्शमैलो ओएस, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3GB रैम वाला Nexus 5X भी लगभग 25,000 में मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement