scorecardresearch
 

OnePlus X में मिलना शुरू हुआ Oxygen OS 2.2.1 का अपडेट

भारत में OnePlus X के दाम घटाने के बाद कंपनी ने इसमें नया अपडेट देना शुरू किया है. इसमें कई बग फिक्स और इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं.

Advertisement
X
OnePlus X
OnePlus X

Advertisement

हाल ही में भारत में OnePlus X की कीमतों में भारी कटौती हुई है. अब इस स्मार्टफोन में Oxygen OS 2.2.1 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इससे पहले कंपनी इस अपडेट को OnePlue 2 स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया था.

इस अपडेट में कई इंप्रूवमेंट और बग फिक्स किए गए हैं. इनमें गूगल हैंगआउट में माइक्रोफोन म्यूटिंग और रोमिंग में डेटा लीक जैसी समस्याओं का सामाधान किया गया है. साथ ही इसे पहले से ज्यादा स्मूद बनाया गाया है.

आपको बता दें कि OTA (ऑवर द एयर) अपग्रेड सभी स्मार्टफोन में कई चरणों में किया जाएगा. जाहिर है अगर आपके स्मार्टफोन में आज अपडेट का पॉप अप नहीं आया है तो कुछ दिनों में आ सकता है. हालांकि आप अगर चाहें तो इस अपडेट को चेक कर सकते हैं.

Advertisement

इसके लिए सेटिंग्स में जाकर एबाउट फोन पर टैप करना होगा, यहां सिस्टम अपडेट पर क्लिक करके नया अपडेट सर्च किया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इस स्मार्टफोन के ऑनिक्स वर्जन की कीमत को घटा कर 14,999 रुपये कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement