scorecardresearch
 

इस स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Z

एक नई लीक से ये जानकारी सामने आई है कि OnePlus Z में Dimensity 1000 प्रोसेसर की जगह स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मिलेगा.

Advertisement
X
Credit- Twitter/ Max J.
Credit- Twitter/ Max J.

Advertisement

पिछले काफी वक्त से ये चर्चा है कि OnePlus अपने एफोर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Z को जुलाई में लॉन्च कर सकता है. एक हालिया लीक में भी ये जानकारी सामने आई थी. अब तक ये माना जा रहा था कि OnePlus Z में Dimensity 1000 प्रोसेसर दिया जाएगा. हालांकि, अब एक नई लीक में कहा गया है कि कंपनी स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर देगी.

एक तरफ जहां स्नैपड्रैगन प्रोसेसर्स को आमतौर पर डेवलपर्स और कस्टम ROMs के लिए बेहतर सपोर्ट देने के लिए जाना जाता है. तो वहीं दूसरी तरफ Dimensity 1000 हर मामले में स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर से बेहतर है. ये नई जानकारी टिप्स्टर Max J. के हवाले से सामने आई है. टिप्स्टर ने ऐसी संभावना जताई है कि कंपनी ने प्रोसेसर की चॉइस को अब अपना मन बदल लिया है.

ये भी पढ़ें: OnePlus के मिड रेंज स्मार्टफोन की तस्वीर लीक, ये हो सकते हैं फीचर्स

Advertisement

पुरानी लीक्स के हवाले से बात करें तो OnePlus Z में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं, फ्रंट में सेंटर में पंच होल कटआउट होगा. इस नई लीक के बाद अब ये भी माना जा रहा है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB/ 256GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया जाएगा.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो आप एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS की उम्मीद कर सकते हैं. इसी तरह कैमरे को लेकर अब तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का, सेकेंडरी कैमरा 16MP का और टर्शरी कैमरा 12MP का होगा. इसकी बैटरी 4,000mAh की होगी और यहां 30T वार्प फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है. OnePlus Z की कीमत GBP 400 (लगभग 37,500 रुपये) तक हो सकती है. हालांकि, ये सब जानकारियां लीक से मिली हुईं हैं, ऐसे में इनकी पुष्टि नहीं की जा सकती.

Advertisement
Advertisement