Oppo ने अपने वादे के मुताबिक नया 5X स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया जिसका नाम कंपनी ने 5X डुअल कैमरा जूम सिस्टम दिया है. ये टेक्नोलॉजी कंपनी के स्मार्टफोन्स पर इस साल के अंत तक आ सकती है. पिछले साल कंपनी ने सुपर VOOC फ्लैश चार्ज बैटरी टेक्नोलॉजी को MWC में लॉन्च किया था.
Moto G5 और Moto G5 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Oppo का नया 5X डुअल कैमरा जूम सिस्टम पेरिस्कोप स्टाइल सेटअप के जैसा है और माना जा रहा है कि ये अपने 5.7mm मोटाई के साथ डवाइसेस के बैक में कैमरा बंपर की जरुरत को खत्म कर देगा. फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि ये टेक्नोलॉजी कब तक कंपनी के स्मार्टफोन्स में लॉन्च होगी. हालांकि कयास लगाए जा रहें कि oppo इसे अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में लॉन्च कर सकती है.
Gionee ने लॉन्च किया A1 और A1 Plus, कैमरा और बैटरी है खास
Oppo ने बताया कि नए ऑप्टिकल जूम स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी को कंपनी के इंजिनियर्स ने बनाने के लिए 1 साल का समय लिया. 5x Dual Camera Zoom system में 50 पार्ट्स हैं जिसे 5.7mm मॉड्यूल में समेटा गया है. Oppo का नया 5X डुअल कैमरा जूम सिस्टम प्रिज्म के जरिए लाइट को 90 डिग्री एंगल पर सेट टेलीफोटो लेंस पर डाइवर्ट करता है. कंपनी के मुताबिक इससे लॉसलेस 5X जूम मिलता है और ये डिजिटल जूम के लिए Oppo के 'proprietary image fusion technology' का इस्तेमाल करती है.
1GBPS डाउनलोडिंग स्पीड के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन
कंपनी की तरफ से आए बयान में उन्होनें बताया कि हमने पहले भी मोबाइल फोटोग्राफी के लिए कई बेहतरीन टेक्नोलॉजी पेश की है और हमारे नए 5X डुअल कैमरा जूम सिस्टम के साथ हमने फिर नए स्टैंडर्ड स्थापित कर दिए हैं जिसे दूसरे भी अपनाएंगे. कंपनी ने ये भी बताया कि नई टेक्नोलॉजी को इजराइली स्टार्टअप CorephotonicS के सहयोग से तैयार किया गया है.