चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने अपने Oppo A3s की कीमत घटा दी है. अब इस स्मार्टफोन की कीमत 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मॉडल के लिए 9,990 रुपये हो गई है. इस वेरिएंट की कीमत पहले 10,990 रुपये थी. यानी अब इसकी कीमत 1,000 रुपये तक घटाई गई है.
कीमत की कटौती की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा ट्वीट के जरिए दी गई है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन को इस साल जुलाई के महीने में लॉन्च किया गया था. इसे 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के अलावा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज में भी लॉन्च किया गया था. इस 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी गई थी. लेकिन ट्वीट में केवल 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत की ही जानकारी दी गई है.
Oppo A3s के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है और इसमें 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB और 3GB रैम के साथ 1.8GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. साथ ही यहां LED फ्लैश भी मौजूद है. इसके अलावा इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसमें AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 का सपोर्ट भी दिया गया है.
ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन में 16GB और 32GB स्टोरेज दिया है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4230mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.