scorecardresearch
 

Oppo का डुअल रियर कैमरा और दमदार बैटरी फोन हुआ सस्ता, अब 12,990 रुपये में खरीदें

ओप्पो ने भारत में पिछले साल नवंबर में अपने A7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है.

Advertisement
X
Oppo A7
Oppo A7

Advertisement

oppo A7 की कीमत भारत में घटा दी गई है. Oppo A7 के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये हो गई है तो वहीं 4GB रैम मॉडल की कीमत 14,990 रुपये तक घट गई है. कुछ समय पहले ही Oppo A7 4GB रैम वेरिएंट की कीमत घट कर 15,990 रुपये हो गई थी. ओप्पो ने A7 स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था और इसका 3GB रैम वेरिएंट जनवरी में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें डुअल-रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 4,230mAh की बैटरी दी गई है.

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों में कटौती के बाद 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये हो गई है, वहीं 4GB रैम मॉडल की कीमत 14,990 रुपये हो गई है. आपको बता दें पिछले साल नवंबर में 4GB रैम वेरिएंट को 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, वहीं 3GB रैम वेरिएंट को जनवरी में 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और पेटीएम से खरीद सकते हैं.

Advertisement

Oppo A7 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है और इसमें 88.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और वाटर ड्रॉप नॉच के साथ 6.2-इंच इन-सेल HD+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB/3GB रैम ऑप्शन और Adreno 506 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है.

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में 32GB की स्टोरेज दी गई है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है.  

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, ग्लोनास, OTG सपोर्ट के साथ माइक्रो-USB और एक 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. इसके अलावा इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement