scorecardresearch
 

क्वॉड रियर कैमरे के साथ Oppo A9 2020 और A5 2020 भारत में लॉन्च

Oppo के दो नए स्मार्टफोन्स A9 2020 और A5 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जानें इनकी खास बातें. 

Advertisement
X
Oppo A9 2020, Oppo A5 2020
Oppo A9 2020, Oppo A5 2020

Advertisement

Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को महीने के अंत तक Amazon इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा. Oppo A9 2020 के बेस 4GB रैम वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 16,990 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को मैरिन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

वहीं दूसरी तरफ Oppo A5 2020 की बात करें तो इसके 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को डैजलिंग वाइट और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ओप्पो ने जानकारी दी है कि A9 2020 को ग्राहक Amazon की वेबसाइट से 16 सितंबर और ऑफलाइन स्टोर्स पर 19 सितंबर से खरीद पाएंगे. वहीं A5 2020 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर 21 सितंबर से खरीदा जा सकेगा.

Advertisement

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ऑनलाइन बायर्स HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का लाभ ले सकेंगे. रिलायंस जियो ग्राहकों को 299 रुपये वाले प्लान में 3.1TB तक 4G डेटा और 7,050 रुपये के फायदे मिलेंगे. वहीं वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को 3,750 रुपये तक कैशबैक और 255 रुपये वाले प्लान में 250GB एडिशनल डेटा मिलेगा. अंत में एयरटेल ग्राहकों के लिए ऑफर्स की बात करें तो 249 रुपये के प्लान में ग्राहकों को डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा. ये ऑफर्स केवल ऑफलाइन ग्राहकों को उपलब्ध होंगे. साथ ही इन ग्राहकों के लिए HDFC बैंक ऑफर भी मान्य होगा.  

Oppo A9 2020, A5 2020 के स्पेसिफिकेशन्स

डु्अल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0.1 पर चलते हैं. इन दोनों में गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले दिया गया है. दोनों ही फोन्स में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि दोनों के प्राइमरी शूटर में अंतर है. Oppo A9 2020 का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वहीं A5 2020 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. बाकी तीन कैमरे दोनों ही स्मार्टफोन्स में कॉमन हैं. ये कैमरे, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं.

Advertisement

वहीं A9 2020 में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा और A5 2020 में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा A9 2020 में 8GB तक रैम के साथ 128GB स्टोरेज और Oppo A5 2020 में 4GB तक रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. साथ ही इन दोनों फोन्स के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement