Oppo A91 और Oppo A8 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. Oppo A8 एक बजट फोन है तो वहीं A91 एक मिड-रेंज डिवाइस है. Oppo A91 की कीमत 1,999 Yuan (लगभग 20,297 रुपये) रखी गई है. ये हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- रेड, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री चीन में 26 दिसंबर से शुरू होगी. Oppo A8 की कीमत 1,199 Yuan (लगभग 12,160 रुपये) रखी गई है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इन्हें भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.
Oppo A91 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,025mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही यहां VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 30W चार्जर के जरिए महज 30 मिनट में बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. इस फोन में MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
दूसरी तरफ Oppo A8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा मौजूद है. यहां रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है और ये एंड्रॉयड 9.0 पाई OS पर चलता है.