scorecardresearch
 

भारत में काफी सस्ता हो गया Oppo का ये मिड रेंज स्मार्टफोन, कीमत में कटौती के बाद इतने रुपये में उपलब्ध

Oppo A96 Price Cut: Oppo A96 कंपनी का मिडरेंज स्मार्टफोन है. कुछ महीने पहले इसे भारत में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत को कम किया गया है. कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जानिए प्राइस कट के बाद इस स्मार्टफोन की नई कीमत.

Advertisement
X
Oppo A96
Oppo A96
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्च में किया गया इस स्मार्टफोन को लॉन्च
  • फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती

Oppo ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है. कंपनी ने भारत में Oppo A96 की कीमत में कटौती की है. Oppo A96 को इस साल ही मार्च में पेश किया गया था. अब इसकी कीमत को कम 1,000 रुपये कम किया गया है. 

Advertisement

Oppo A96 की नई कीमत 

Oppo ने मिडरेंज स्मार्टफोन Oppo A96 को इस साल मार्च में 19,999 रुपये की कीमत पर पेश किया था. अब इसकी कीमत 1,000 रुपये कम होने के बाद इसे 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है. कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को सनसेट ब्लू और Starry ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसको लेकर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट किया है. 

Oppo A96 के स्पेसिफिकेशन्स 

Oppo A96 में 6.59-इंच की FHD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1080x2412 का है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट 8GB रैम के साथ दिया गया है. 

ये मिडरेंज स्मार्टफोन 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसे microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. डुअल सिम पर चलने वाला ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है. 

Advertisement

फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसका साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. हाल ही में कंपनी ने नई Reno 8 सीरीज को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro फोन्स शामिल हैं. इस सीरीज की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है. 

 

Advertisement
Advertisement