scorecardresearch
 

Oppo का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 19GB तक का रैम और 90Hz डिस्प्ले, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo A97 5G Launched: Oppo ने अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को मिडरेंज सेगमेंट में पेश किया गया है. जानिए पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Oppo A97 5G
Oppo A97 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये है Oppo का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन
  • फोन में दिया गया है Dimensity 810 प्रोसेसर

Oppo A97 5G को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Oppo की इस लेटेस्ट A-सीरीज स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है और इसमें Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

इस डिवाइस को एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें रैम एक्सपेंड करने का ऑप्शन दिया गया है. जिससे रैम को 19GB तक इनबिल्ट मेमोरी की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें 33W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा ये साफ नहीं है. 

Oppo A97 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Oppo A97 5G Android 12-बेस्ड ColorOS 12 के साथ आता है. इसमें 6.66-इंच की full-HD स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेट रेट 90Hz का है. इसमें AI-पावर्ड स्मार्ट आई प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है. 

इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर 12GB रैम के साथ दिया गया है. जैसा की पहले बताया गया है इसे वर्चुअली इनबिल्ट मेमोरी की मदद से 19GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Advertisement

फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. 

ये फोन 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB Type-C पोर्ट मिलता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 33W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Oppo A97 5G की कीमत और उपलब्धता

Oppo A97 5G को फिलहाल चीन में पेश किया गया है. इस फोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,600 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसे चीनी ई-कॉमर्स साइट JD.com पर लिस्ट किया गया है. इसके भारत लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस फोन को डीप सी ब्लू और क्वाइट नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. 

 

Advertisement
Advertisement