चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने मंगलवार को अपने F11-सीरीज के लिए डिस्काउंट और A-सीरीज के लिए बैंक ऑफर्स की घोषणा की है. इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का लाभ सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए लिया जा सकता है.
Oppo F11-सीरीज
ऑफर के तहत Oppo F11 Pro (6GB/128GB) को 23,990 रुपये की जगह 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसके लोवर वर्जन OPPO F11 के 6GB/128GB वेरिएंट को 17,990 रुपये और 4GB/128GB वेरिएंट 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इन स्मार्टफोन्स को इनके कैमरा और VOOC 3.0 चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए यूजर्स से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है.
जो ग्राहक स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदने के इच्छुक हैं, उन्हें Bajaj Finserv, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB Financials, होम क्रेडिट और HDFC बैंक की ओर से जीरो डाउन पेमेंट का फायदा मिलेगा. F11 Pro कंपनी का भारत में पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 48MP का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही में इसमें 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले और VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 भी मिलता है. वहीं F11 की बात करें तो ये F11 Pro का डाउनग्रेडेड वर्जन है.
Oppo A-सीरीज
Oppo A9 और A5s को उनके लॉन्च प्राइस पर ही सेल किया जा रहा है. ग्राहक इन्हें क्रमश: 15,490 रुपये और 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि यहां ग्राहक Bajaj Finserv, IDFC बैंक और HDB Financials की ओर से जीरो डाउन पेमेंट का फायदा उठा सकते हैं.
Oppo A9 में 6.53-इंच फुल HD डिस्प्ले, MediaTek Helio P70 प्रोसेसर, 4GB रैम, 128GB स्टोरेज और 4,020mAh की बैटरी मिलती है.
वहीं Oppo A5s की बात करें तो इसमें 6.2-इंच LCD ड्यू ड्रॉप स्क्रीन, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 13MP+2MP रियर कैमरा मिलता है.