scorecardresearch
 

Oppo F11 Pro की भारत में सेल शुरू, ये है कीमत, जानें ऑफर्स

Oppo F11 Pro ओप्पो के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में हाल ही में हुई थी. अब इसकी बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शुरू कर दी गई है. यहां जानें कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Oppo F11 Pro
Oppo F11 Pro

Advertisement

Oppo F11 Pro को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. अब इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है. फिलहाल इसे ऑनलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध कराया गया है. जल्द ही इसे ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही Oppo F11 को भी पेश किया गया था. हालांकि इसकी केवल कीमत की जानकारी ही दी गई थी. इसकी खास बात ये है कि इसके रियर में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, वहीं फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है.

इस स्मार्टफोन को 6GB/64GB वाले सिंगल वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ऑरोरा ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री फिलहाल अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और स्नैपडील पर हो रही है. वहीं इसे बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, बिग सी, क्रोमा, हॉटस्पॉट, गो मोबाइल, पूर्विका, रिलायंस डिजिटल और संगीता जैसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल किया जाएगा.

Advertisement

इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. साथ ही 3,400 पेटीएम कैशबैक और जियो के 4,900 रुपये तक फायदे भी साथ हैं. इस स्मार्टफोन पर और भी ऑफर्स मौजूद हैं, जिन्हें खरीदारी के वक्त देखा जा सकता है.  

Oppo F11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.53-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही LED फ्लैश भी मौजूद है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. साथ ही यहां अल्ट्रा नाइट मोड भी दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.

Advertisement
Advertisement