Oppo F11 Pro को फिलहाल ऐमेजॉन इंडिया पर बेहद कम कीमत पर सेल किया जा रहा है. ऐसे में ये इस स्मार्टफोन खरीदने का सबसे सही समय हो सकता है. लॉन्चिंग के दौरान इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपये थी. हालांकि अभी इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 20,400 रुपये हो गई है. ये नई कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट की है. वहीं F11 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट को भी डिस्काउंट के बाद 21,780 रुपये में सेल किया जा रहा है.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि Oppo F11 Pro पर दिया जा रहा डिस्काउंट परमानेंट है या ये ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदने चाहें तो अभी ही खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के साथ ही ऐमेजॉन पर 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है. साथ ही अगर आप डिवाइस के लिए ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल EMI ट्रांजैक्शन पर करते हैं तो आपको 1,500 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा.
Oppo F11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें एज-टू-एज डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 48MP कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेअटप, यूनिक ग्रेडिएंट फिनिश और एक Helio P70 प्रोसेसर मिलता है. इसमें बिना किसी नॉच या पंच होल के 6.5-इंच FHD+ (2340x1080) LCD स्क्रीन मिलती है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB/128GB की है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 48MP सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें सेकेंडरी 5MP कैमरा भी मौजूद है. पॉप-अप सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां 16MP का कैमरा मौजूद है. Oppo F11 Pro में VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है.