scorecardresearch
 

Oppo F15 फर्स्ट इंप्रेशन: जानें कैसा है ये चार कैमरों वाला स्मार्टफोन

Oppo F15 स्मार्टफोन की भारत में बिक्री  24 जनवरी से शुरू हो रही है. हालांकि इसके लिए ऑनलाइ प्री बुकिंग शुरू है.

Advertisement
X
Oppo F15
Oppo F15

Advertisement

Oppo ने भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन Oppo F15 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स हाईलाईट किए हैं. जैसे – ये फोन पतला है, हल्का है, फोटॉग्रफी अच्छी होती है और ये चार्ज तेजी से होता है.

f15-1_011620022643.jpg

Oppo F15 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस फोन में MediaTek Helio P70 प्रोसेसर है. इंटर्नल स्टोरेज 128GB है, जबकि इसके साथ 8GB रैम दिया गया है.

Oppo F15 में Android 9 Pie बेस्ड Color OS 6 दिया गया है. फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. कंपनी फोन के साथ फास्ट चार्जर भी दे रही है. इस फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक है 20W का सपोर्ट है.

Advertisement

Oppo F15 के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

oppo-f15-2_011620022731.jpg

Poco F15 के डिजाइन की बात करें तो फोन स्लीक है. बैक पैनल फिंगरप्रिंट मैग्नेट है और बिना कवर यूज करने पर फिंगरप्रिंट्स साफ नजर आते हैं. फोन स्लीक है होल्ड करने में ग्रिप अच्छी बैठती है. फोन के एजेज कर्व्ड हैं जिससे फोन यूज करना आसान लगता है. रियर पैनल पर चार कैमरे हैं, मॉड्यूल वर्टिकल है. इसके बगल में डुअल एलईडी फ्लैश है. नीचे की तरफ ओपो की ब्रांडिंग है.

फोन के फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नॉच वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. बेजल्स कम हैं, लेकिन चिन दिया गया है. बॉटम में स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप सी और हेडफोन जैक है. राइट साइड होम बटन है और लेफ्ट साइड वॉल्यूम रॉकर कीज दिए गए हैं. इसके ऊपर सिम ट्रे है.

Oppo F15 की डिस्प्ले प्रभावित करती है. ये ब्राइट और कलरफुल है. वीडियोज देखने का अनुभव अच्छा रहा है. इसमें AMOLED पैनल यूज किया गया है. इस स्मार्टफोन में कई सारे प्री लोडेड ऐप्स दिए गए हैं. इनमें Amazon और Facebook जैसे ऐप्स शामिल हैं.

इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie बेस्ड COLOR OS 6.1 दिया गया है.

Advertisement

नए स्मार्टफोन्स से अक्सर लोग उम्मीद करते हैं कि उन्हें नया सॉफ्टवेयर मिलेगा, लेकिन Android 9 एक साल पुराना वर्जन है. कंपनियों को चाहिए कि कम से कम 2020 में लॉन्च किए जाने वाले सभी स्मार्टफोन्स में Android 10 बेस्ड सॉफ्टवेयर दें.

फोन की परफॉर्मेंस मिड रेंज स्मार्टफोन के लिहाज से ठीक है, लेकिन आप इससे पावर पैक्ट परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं की जा सकती है. इस कीमत पर कंपनी और बेहतर प्रोसेसर दे सकती थी. हालांकि आपको मल्टी टास्टिंग में कोई परेशानी नहीं होगी. फोन फास्ट है और स्मूद भी. चूंकि ये फर्स्ट इंप्रेशन है, इस आधार पर हम इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को जज नहीं कर सकते हैं. 

f15-3_011620022811.jpg

Oppo F15 से फोटॉग्रफी का जहां तक सवाल है तो मैने इससे कुछ इनडोर तस्वीरें क्लिक की हैं और ये डीसेंट हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. मैक्रो कैमरा जानदार नहीं है ऐवरेज है. कैमरा इंटरफेस आसान है. सेल्फी अच्छी आती है. वाइड एंगल लेंस भी उतना प्रभावित नहीं करता है. पोर्ट्रेट मोड अच्छा है, लाइटिंग ठीक हो तो बैकग्राउंड को अच्छे से ब्लर कर सकते हैं, मर्ज नहीं होगा. नॉर्मल फोटॉग्रफी भी अच्छी होती है.

ओवरऑल Oppo F15 एक अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन है. फोटोज अच्छी आती हैं, फैंसी स्मार्टफोन है, पतला है और हल्का भी है. यूज करने में भी ये फोन प्रीमियम फील देता है. आने वाले कुछ दिनों में फुल रिव्यू में हम इसकी बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे.

Advertisement
Advertisement