फिलहाल ओप्पो ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 हजार रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक हो सकती है. इस प्राइस रेंज में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 8 Pro, Realme 5 Pro, Redmi K20 और Realme X2 जैसे स्मार्टफोन से रहेगा.
Oppo F15 के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ओप्पो इंडिया के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर की जाएगी. लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12pm IST से होगी. जारी टीजर पेज के मुताबिक इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अब तक टीजर्स के जरिए सामने आई जानकारियों के मुताबिक इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. साथ ही यहां वाइड-एंगल कैमरा और मैक्रो कैमरा भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की होगी. साथ ही यहां VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया जाएगा. दावा है कि इससे 5 मिनट में ही 2 घंटे की टॉक टाइम मिलेगी.
कंपनी द्वारा जारी टीजर के मुताबिक इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. दावा है कि इससे Oppo F15 को महज 0.32 सेकेंड्स में ही अनलॉक किया जा सकेगा. इसके अलावा इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज भी दी जाएगी.