Oppo भारत में एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ये कंपनी के F सीरीज़ का स्मार्टफ़ोन होगा. कंपनी ने इसका टीज़र जारी कर दिया है. इसके मुताबिक़ ये स्मार्टफ़ोन इस साल का सबसे पतला स्मार्टफ़ोन होगा.
कंपनी के टीज़र में ये स्मार्टफ़ोन हॉरिजॉन्टल दिख रहा है और ये पतला है. कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप्ड का होगा जो साइड से दिख रहा है. ये स्मार्टफ़ोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
Oppo F17 Pro ऐमेजॉन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है. हालाँकि यहां अभी Notify Me का ऑप्शन दिखाया जा रहा है. फ़िलहाल ये साफ़ नहीं है कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स क्या होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक़ इस स्मार्टफ़ोन के में चार रियर कैमरों का मॉड्यूल दिया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक़ पहली बार Oppo F17 Pro में 220 डिग्री ऐज दिया गया है ताकि ये आपके हाथ में कमफर्टेबल और स्मूद फ़ील हो.
कंपनी के मुताबिक़ इस फ़ोन का अल्ट्रा स्लीक बॉडी ये सुनिश्चित करता है कि फ़ोन आसानी से आपके पॉकेट में चला जाए. फ़ोन मेटल फ़िनिश में आएगा और इसके ऐज राउंड होंगे. ये फ़ोन 7.8mm पतले चेसी पर बना है.
इस स्मार्टफ़ोन में ओलेड डिस्प्ले दी जा सकती और सेल्फ़ी के लिए सिंगल कैमरा दिया जाएगा. डिस्प्ले में नॉच देखने को मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसपी टाइप सी मिलेगा. साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्ज का भी सपोर्ट दिया जाएगा.